देश- ‘माफी नहीं मांगूंगा’, चुनाव आयोग पर मैनें जो कहा वो सच…बोले कांग्रेस MLC भाई जगताप- #NA
कांग्रेस एमएलसी भाई जगताप.
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन चुनाव आयोग पर जमकर हमलावर है.एमवीए की घटक दल कांग्रेस लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़े कर रही है. इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता और एमएलसी भाई जगताप ने चुनाव आयोग पर विवादित बयान दे दिया है. जिसके बाद शिवसेना (शिंदे), बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दलों ने जगताप के बयान का कड़ा विरोध जताते हुए मांफी की मांग की है. हालांकि कांग्रेस नेता ने मापी मांगने से इनकार कर दिया है.
चुनाव आयोग के लिए अपने विवादित बयान पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि मैं बिल्कुल माफी नहीं मांगूंगा, रत्ती भर भी नहीं. अगर आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है तो मैंने जो कहा वो सही है. मैं माफी नहीं मांगूंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए है, किसी की सेवा करने के लिए नहीं है. मैंने जो कहा, उस पर कायम हूं. चुनाव आयोग को टी.एन. शेषन की तरह काम करना चाहिए.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On his “kutta” remark for Election Commission, Congress leader Bhai Jagtap says, “I will not apologise at all, not even a bit…If they are working under pressure from the PM and other ministers then what I have said is right. I will not pic.twitter.com/xmJ9cfUgas
— ANI (@ANI) November 29, 2024
भाई जगताप के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
वहीं भाई जगताप के आपत्तिजनक बयान पर, शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग एक संवैधानिक प्राधिकरण है. उसे भाई जगताप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्हें ऐसा बयान देने के लिए माफी मांगनी चाहिए. इसके आपत्तिजनक बयान पर आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी हार की बौखलाहट में यह सब बोलते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को इसपर संज्ञान लेना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीति में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ईवीएम ने चुनावी प्रक्रिया संदिग्ध बना दी: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पार्टी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में हार को लेकर दो-टूक कहा कि अब जवाबदेही तय की जाएगी तथा कठोर निर्णय लिए जाएंगे.साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम ने चुनावी प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है और ऐसे में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराना निर्वाचन आयोग का संवैधानिक दायित्व है.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में चर्चा
कार्य समिति ने यह फैसला किया कि चुनावी प्रक्रिया से हो रहे गंभीर समझौते से जुड़ी चिंता को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उठाया जाएगा. पार्टी का यह भी कहना है कि वह इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों को भी साथ लेगी. पार्टी ने चुनावी प्रदर्शन और संगठन के मामलों पर विचार के लिए एक आंतरिक समिति गठित करने का फैसला भी किया है. मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन, संभल हिंसा की पृष्ठभूमि में उपासना स्थल कानून, मणिपुर हिंसा और कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई.
अनुशासन का सख्ती से पालन
बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पार्टी के कई अन्य नेता शामिल हुए.सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में हालिया चुनावी नतीजों, ईवीएम और मत पत्रों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.करीब साढ़े चार घंटे तक चली मैराथन बैठक में 81 नेताओं ने हिस्सा लिया.कार्य समिति की बैठक में दिए अपने अपने संबोधन में खरगे ने कहा कि पार्टी नेताओं को अनुशासन का सख्ती से पालन करना चाहिए और पार्टी को पुराने ढर्रे की राजनीति से हर बार सफलता नहीं मिल सकती.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link