IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर को दिया स्पेशल गिफ्ट, हर तरफ हो रही चर्चा #INA
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला जाने वाला है. लेकिन बारिश के चलते मैच शुरू नहीं हो सका है. इस बीच एक फोटो सामने आई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को स्पेशल गिफ्ट दे रहे हैं.
टीम इंडिया ने दिया स्पेशल गिफ्ट
भारतीय क्रिकेट टीम और पीएम इलेवन के बीच 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच पिंक बॉल से खेला जाने वाला था. मगर, बारिश के चलते ये मैच अब तक शुरू नहीं हो सका है. इस बीच भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को गिफ्ट के रूप में साइन कैप दी है. इसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताते चलें, रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट मैच मिस किया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में वह पीएम इलेवन में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं. जहां, रन बनाकर वह फॉर्म के साथ 6 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड ओवल में उतरना चाहेंगे.
Indian team gifted a signed Cap to Australian Prime Minister👌 pic.twitter.com/tmJGVOtu2C
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2024
जोश हेजलवुड हुए बाहर
एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार पेसर जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के रूल्ड आउट हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है कि साइड स्ट्रेन के कारण जोश हेलजवुड एडिलेट टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
JUST IN: Josh Hazlewood ruled out of the second #AUSvIND Test with uncapped duo called up. Full details 👇
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2024
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
प्रधानमंत्री XI टीम: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर (डब्ल्यू), चार्ली एंडरसन, सैम कोन्स्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, एडन ओ कॉनर , जेम रयान
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Adelaide Records: एडिलेड में शतक से नीचे बात नहीं करते विराट कोहली, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अनसोल्ड हुए कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते आएंगे नजर, हर क्रिकेट फैन को मालूम होना चाहिए ये नियम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.