समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग एवं ब्लीचिंग छिड़काव अनिवार्य-सुरेन्द कुमार

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर।जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें समस्तीपुर नगर निगम में जल जमाव, नालियों की साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन के लिए नगर वासियों को आवाज़ बुलंद करनें की अपील करते हुए नगर आयुक्त से मांग की है कि नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग एवं ब्लीचिंग छिड़काव की व्यवस्था अविलम्ब किया जाए। जिस तरह से शहर में जल जमाव और कचरों का ढ़ेर लगा है, उससे महामारी फैलनें के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ जानें से जन जीवन काफी कष्टमय हो जाएगा। नगर वासी मच्छरों के प्रकोप से महामारियों के शिकार हो रहे हैं। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो मच्छरों के काटनें से फाइलेरिया, चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू, गैस्ट्रोएन्टराइटिस, कालाजार जैसी घातक बिमारियों के होंने का खतरा बना हुआ है।

इधर नगर क्षेत्र के कई वार्डों में नियमित साफ-सफाई और कचरा उठान नहीं होंने से भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 में तो लोगों को अपने-अपने घरों से निकलना दूभर हो गया है। कचरा उठाने वाले के उपर कोई नियंत्रण नहीं है निगम प्रशासन का। 25 नंबर वार्ड में वह कभी आता है तो कभी दो-चार दिन गायब हो जाता है। पुछने पर बताया कि जमादार रोज़-रोज जानें से मना करता है। और तो और उस कचरा उठाने वाला के आनें का कोई निश्चित समय नहीं होंने से भी परेशानी होती है। इस वार्ड के वार्ड आयुक्त का तो दर्शन हीं दूर्लभ है। आखिर नगर वासी जाएं तो कहां जाए। जल जमाव से कई परिवार जल जनित बिमारियों के शिकार हो गए हैं। नगर निगम के गठन के इतनें दिनों बाद भी नगर निगम के महापौर अनिता राम को नगर के लोगों के जरूरतों से कोई सरोकार नहीं है। नगर निगम के लिए आबंटित राशि का बंदरबांट करना, सड़कों के गड्ढे को कागज पर भर देना, कागजी फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा देने से इन्हें फुर्सत हीं नहीं है। काशीपुर मोहल्ला में दो माह पूर्व सड़कों के गड्ढों को बालू सीमेंट से भरा गया था, जो एक दो बारिश में हीं पानी के साथ बहकर नालियों में चला गया। इसलिए माननीय महापौर से गुजारिश है कि तत्काल प्रभाव से उपरोक्त समस्याओं का समाधान खोजा जाए और नगर वासियों को बेहतर जीवन ज़ीने के अवसर उपलब्ध करायें जाएं।

Back to top button