पूसा में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च, फूंका बीडीओ का पुतला
#मोहिउद्दीननगर बीडीओ से ब्लॉक चलने वाला नहीं है, इन्हें सरकार दुबारा ट्रेनिंग में भेज दे :- अमित कुमार
पूसा: रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद/ भाकपा-माले जिला कमिटी के आह्वान पर सोमवार को पूसा के कुबौलीराम पंचायत के खैरा गांव में माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकालकर मोहिउद्दीननगर बीडीओ का पुतला फूंककर विरोध जताया। नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। पुतला दहन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला स्थायी समिति सदस्य सह प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि मोहिउद्दीननगर बीडीओ से ब्लॉक चलने वाला नहीं है, इन्हें सरकार दुबारा ट्रेनिंग में भेज दे।
आगे उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी कार्यक्रम ‘ हक दो-वादा निभाओं अभियान’ के तहत मोहिउद्दीननगर प्रखंड मुख्यालय पर आंदोलनरत माले कार्यकर्ताओं का मांग पत्र बीडीओ ने लेने से इंकार किया था, जबकि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर डीएम को लिखित सूचना भाकपा-माले जिला सचिव प्रो.उमेश कुमार ने पूर्व में दे दी थी कि जिले के सभी प्रखंडों में तिथिवार धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद भाकपा-माले नेताओं ने जब बीडीओ को मांग पत्र सौंपने गए तो बीडीओ ने कहा कि बिना परमिशन के मांग पत्र नहीं लेंगे। माले सचिव ने बीडीओ पर कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि बीडीओ की मनमानी व तानाशाही चरम पर है, इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं होगा तो बीडीओ के खिलाफ जिलाव्यापी आंदोलन भाकपा-माले करेगी। सभा को माले प्रखंड कमिटी सदस्य सुरेश कुमार, सुनिता देवी समेत आशा देवी, रिंकु देवी, रेणु देवी, रीता देवी, सीमा देवी,धर्म शिला देवी, शांति देवी ,प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी, रेखा देवी, जानकी देवी आदि ने संबोधित किया।