नरेगा से पोखर उड़ाही के नाम पर हो रही है धांधली, लखनीपुर महेशपत्ती पंचायत का मामला।

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत् बेरोजगार को रोजगार देने का काम देशभर में जोर शोर से चल रही है।
कही मजदूर के चेहरे पर रोजगार मिलने पर खुशी तो कही रोजगार नहीं मिलने पर दुःखी सा देखा जा रहा है इसमें कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधि ही दोशी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत लखनीपुर महेशपत्ती पंचायत वार्ड संख्या 3 में एक पोखर उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति किया गया, दर्जनों लोगो ने एक स्वर में कहा कि यहां पोखर उड़ाही जेसीबी के द्वारा पंचायत समिति सदस्य सोनी कुमारी के द्वारा कराया गया है, जबकि यह काम मजदूर से कराया जाना था।

विदित हो कि पूरे खानापूर्ति की मामला लेकर रंजीत कुमार सहनी उर्फ क्रांति ने 27/08/2024 को उजियारपुर नरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को लिखित तौर पर आवेदन भी दिया है, कई दिन बीत जाने के बाद आवाश्यक कारवाई ना होते देख मिडिया के समक्ष आपनी पंचायत की बदहाली को रखा, आगे उन्होंने कहा कि जिला आधिकारी को भी संज्ञान में दिया हूं अब लोक अदालत जाने के लिए तैयारी कर रहा हूं अगर हालात में सुधार व करवाई नहीं हुआ तो।

आगे उन्होंने कहा कि मछली का बच्चा भी हमने पोखर में दिया था चुकी पोखर का पट्टा भी हमारे ही नाम से कटता है, जेसीबी चलाने से मछली का बच्चा भी मर गया जिससे 50 हजार रूपए की हमे नुकसान है। वहीं नरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी फ़ैज़ अहमद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया जांच में गए थे पोखर सूखा आवस्था में था, कार्य मजदूर से ही कराया जा रहा है।

Back to top button