संत मेरिस के बच्चों ने अद्भुत प्रतिभा पेश कर बिखेरा जलवा
विद्यापतिनगर । संत मेरिस स्कूल बाजिदपुर में सोमवार से दो दिवसीय कला उत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ। उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि जोसेफ सर एवं मरियम मैडम ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सीजी थॉमस व निदेशक थॉमस के ए ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कला के महत्व पर जोड़ दिया। कहा कला हमारे बच्चों को उन तरीकों से व्यक्त करने का अवसर देती है। जो शब्दों और संख्याओं से पड़े है। यह आत्मविश्वास को बढ़ाती है। रचनात्मक्ताओ को पोषित करती है और नवाचार को प्रेरित करती हैं। कला उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता व कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें सभी आयु वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इनमें शिवांगी कुमारी, नियति प्रभा, सुहाना, सिम्मी, कौशिक, अंशुमन, पीयूष आदि बच्चे का नाम शामिल है। कला प्रदर्शन से लेकर संगीत कार्यक्रम तक प्रत्येक छात्र को अपनी अनोखी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अजिंन के थॉमस, अनीश, मुकुंद, आदर्श, राजीव, बालन, स्वस्तिक, नन्दन, रश्मि, मंजीता, स्नेहा, नंदना, विनोय मौजूद थे।