CG- छत्तीसगढ़: गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, नक्सलवाद के खिलाफ आज बनेगा फुलप्रूफ प्लान – Hindi News | Amit Shah Chhattisgarh Visit hold a meeting against Naxalism today Raipur- #INA
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अमित शाह का किया स्वागत.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात राजधानी रायपुर पहुंचे. वह 25 अगस्त तक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह रात 10 बजे के बाद विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया.
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. एयरपोर्ट से अमित शाह नवा रायपुर स्थित होटल के लिए रवाना हो गए.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives in Raipur on a three-day visit to Chhattisgarh.
He was received by Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai and other leaders on arrival pic.twitter.com/03UuCVfT98
— ANI (@ANI) August 23, 2024
तीन दिन के दौरे पर रायपुर पहुंचे अमित शाह
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. वह नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम प्रहार के लिए शनिवार यानी आज दिन भर बैठक करेंगे. बैठक से पहले गृहमंत्री आज महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे. वहीं सुबह 10:30 बजे गुजराती समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
नक्सलवाद के खिलाफ आज बैठक
इसके बाद अमित शाह छत्तीसगढ़ और नक्सलवाद से प्रभावित करीब 8 पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक करेंगे. नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में उठाए गए कदम के तहत यह बैठक अहम मानी जा रही है. इस बैठक में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, आईबी के अलावा गृहमंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने की दिशा में समीक्षा और योजना पर बात होगी. रायपुर के होटल मैफेयर में यह बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होगी. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2.30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
शाम को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेस
इन बैठकों के बाद शाम करीब 5.30 बजे गृहमंत्री अमित शाह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. वह नक्सल से निपटने को लेकर सरकार की योजना पर बात रख सकते हैं. बैठक के बाद संभव है गृहमंत्री कोई बड़ा ऐलान भी करें और ये भी मुमकिन है कि कोई बड़ी रणनीतिक जानकारी दें.
.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link