सीजी – लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए फॉलो करें ये 3 स्टेप्स, नहीं करना पड़ेगा Touch up #INA
Makeup tips: सुबह 9 से शाम 5 तक की नौकरी हो या कोई खास इवेंट सभी लड़कियां ऐसा मेकअप चाहती हैं, जो लंबे समय तक साथ दे. चेहरे को परफेक्ट लुक देने और फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए हम कई प्रकार के प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं. बावजूद इसके दोपहर होने तक चेहरे का मेकअप काफी हद तक फेड हो जाता है. मेकअप उतरने के डर से बार बार टचअप (Make up Touch up) भी करते हैं. मगर फिर भी मेकअप लंबे वक्त तक नहीं टिक पाता है. यहां हम आपको इसी के लिए 3 स्टेप्स बताने जा रहे हैं.
मेकअप सेटिंग स्प्रे का करें इस्तेमाल
कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब हम बहुत देर तक मेकअप रखते हैं तो उसमें क्रेक महसूस होने लगते हैं या फिर वो अपने आप स्किन स्मज होने लगता है. ऐसे में चेहरा अनइवन टोन में नजर आता है. वेडिंग हो या ऑफिस हर जगह अपने लुक्स का ख्याल रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे (Make up setting spray) का इस्तेमाल करना चाहिए. इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो ऑयल कंट्रोलिंग या मैटिफाइंग स्प्रे को चेहरे पर लगाएं. अगर आपकी त्वचा ड्राय है, तो इस प्रकार के किसी भी स्प्रे को लगाने से बचें.
प्राइमर लगाना न भूलें
मेकअप करना भी एक आर्ट है. लुक को फ्लॉलेस बनाने के लिए और लंबे वक्त तक बनार रखने के लिए प्राइमर (Primer) लगाएं. प्राइमर मेकअप का ज़रूरी स्टेप है और इसी पर पूरा मेकअप निर्भर करता है. इस बात का ख्याल रखें कि अगर आपका फाउंडेशन क्रीमी बेस्ड है, तो प्राइमर भी वैसा ही चुनें. वहीं अगर वो वॉटरी है, तो उसकी प्रकार से प्राइमर का चयन करें. इसे पूरे चेहरे पर लगाएं.
ब्लॉटिंग पेपर का करें प्रयोग
बारिश के दिनों में चेहरा ऑयली हो जाता है. चेहरे पर जमा होने वाला तेल कई बार मेकअप जल्दी उतरने का कारण सिद्ध हो सकता है. ऐसे में चेहरे पर जमा एक्सेस ऑयल को कम करने के लिए ब्लॉटिंग पेपर (Bloating paper) को चेहरे पर लगाए, जिससे अतिरिक्त ऑयल अपने आप पेपर सोख लेता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Makeup tips: 5 मिनट में इस ट्रिक से करें मेकअप ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर को साफ
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.