सीजी- Naxal Encounter: 25 लाख का इनामी रणधीर समेत कुल 60 लाख के इनामी नक्सली ढेर, IG बोले- नक्सल मुक्त होगा क्षेत्र – INA
छत्तीगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भारी संख्या में हथियार और मारे गए नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। कल हुई मुठभेड़ में जवानों ने नौ नक्सलियों को ढेर कर दिया था। पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। तीन सितंबर को सुबह सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों से हुआ तभी गोलीबारी के दौरान नौ माओवादी मारे गए।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ के बारे में बताया कि लोहेगांव, एंड्री और पुरनगेल के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में डीकेजेड़सी मेम्बर 25 लाख का इनामी रणधीर सहित कुल 60 लाख के इनामी नक्सली मारे गये हैं। आईजी ने बताया कि घटना स्थल पर दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन, चार प्लाटून के नक्सली किसी बड़ी रणनीति के लिए जमा हुए थे, लगभग 350 जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना में रवाना किया गया था। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है, इलाके में अब भी सर्चिंग की जा रही है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सली समीक्षा बैठक के लिये जमा हुए थे, जवानों की सटीक इन्फॉर्मेशन औऱ रणनीति के सामने नक्सलियों को नुकसान उठाना पड़ा। लगातार इसी तरह के ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ चलाये जाएंगे। आने वाले दो वर्षों में हम क्षेत्र को नक्सल मुक्त कर देंगे।