सीजी – PM kisan Samman: आपने भी कर दी यह गलती तो आज ही सुधारें, वरना नहीं मिलेगी 18वीं किस्त #INA

देश में किसानों के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिन्हें राज्य सरकारों के साथ-साथ भारत सरकार भी चलाती है. योजनाओं के जरिए किसानों की मदद की जाती है, जिससे उन्हें खेती में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. ऐसी ही एक योजना है- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. यह केंद्र सरकार की योजना है. इस योजना के तहत भारत सरकार हर एक लाभार्थी किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. आसाना भाषा में बताएं तो सरकार हर साल 6,000 रुपये लाभार्थियों के खाते में डालती है. ऐसे में 18वीं किस्त आने से पहले जरूरी है कि आप अपनी कुछ गलतियां ठीक कर लें. ऐसा इसलिए कि अगर आप इन गलतियों को ठीक नहीं करते हैं तो 18वीं किस्त आपके खाते में हीं आ पाएगी और आप इससे चूक जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- जाकिर नाइक ने वक्फ बोर्ड को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, 50 लाख मुसलमान हो जाएं…

आइये, आज इन्हीं गलतियों को जानते हैं, जिन्हें ठीक करके आप सही करवा सकते है. 

आवेदन फॉर्म की गलतियां

अगर आपने पीएम किसान योजना में आवेदन किया है तो जाहिर है कि आपने आवेदन फॉर्म को भरा ही होगा..ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि फॉर्म में कोई गलती न रह जाए. आपने अगर आवेदन पत्र में नाम, पता और आधार नंबर जैसी अन्य जानकारियां गलत कर दी हैं तो इसका सीधा असर आपकी किस्त पर पड़ेगा. इसलिए आप ही आवेदन फॉर्म की गलतियां ठीक कर लें.

बैंक खाते की जानकारी

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किस्त के पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं. डीबीटी के माध्यम से पैसे को किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा. आप ध्यान से अपने बैंक की जानकारी भरें और अंत में उसे दो बार चेक करें. क्योंकि गलती होने पर आपकी किस्त अटक सकती है.  

यह भी पढ़ें- Maharashtra Election: इस सर्वे के बाद हरकत में आई भाजपा, चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने दिए यह निर्देश

ई-केवाईसी

आप अगर चाहते हैं कि बतौर लाभार्थी आपको किस्त मिलती रहे को आप तय समय तक ई-केवाई सी जरूर करवाएं. किस्त का लाभ लेने के लिए यह अहम कामों में से एक है. ई-केवाईसी न करवाने वाले किसान किस्त का लाभ नहीं ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें- Gujarat: सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां; आरोपी गिरफ्तार


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button