देश – US: अमेरिका में मोहम्मद यूनुस की हुई खूब बेइज्जती, सड़कों पर हुए जमकर प्रदर्शन, वापस जाओ-वापस जाओ के लगे नारे #INA
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हो गया है. शेख हसीना के पद से हटने के बाद वहां नई अंतरिम सरकार बन गई है. मोहम्मद अंतरिम सरकार के मुखिया हैं. आठ अगस्त को उन्होंने शपथ ली थी. युनूस हाल में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. मोहम्मद यूनुस ने यहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की.
खास बात है कि यूनुस की अमेरिका में खूब बेइज्जत हुई. अमेरिका दौरे के दौरान यूनुस को होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. वे भारतीय मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए.
#WATCH | New York, US: Bangladeshi nationals gather outside the hotel where Head of Bangladesh’s interim government, Mohammad Yunus has arrived and chant slogans against him over attacks on minorities in their country. pic.twitter.com/GPSoQPg8Dv
— ANI (@ANI) September 24, 2024
अल्पसंख्यकों पर हुए हमले
बांग्लादेश की कमान संभालने के बाद नोबेल पुरस्कार जीत चुके मोहम्मद यूनुस को न्यूयॉर्क में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. होटल के बाहर लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने बैनर-तख्ते पकड़े हुए थे. बांग्लादेशी नेता के खिलाफ लोगों ने वापस जाओ-वापस जाओ के पोस्ट लगाए. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों को लेकर भी नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यूनुुस गंदी राजनीति करके सत्ता में आए हैं.
पढ़ें पूरी खबर- कानपुर: ट्रेन पलटने की साजिश केस में ATS ने दो मदरसों में मारा छापा, दो मौलाना गिरफ्तार, युवाओं को भड़काने का आरोप
सत्ता सुख के कारण बहुत लोगों की मौत
मीडिया से प्रदर्शनकारियों ने बात की. विरोध कर रहे लोगों ने मीडिया से कहा कि यूनुस ने अवैध रूप से सत्ता प्राप्त की है. गंदी राजनीति के साथ उन्होंने सत्ता पर कब्जा किया है. उनके सत्ता सुख के कारण बहुत सारे लोगों की जान गई है. हमारी निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेशी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं किया है.
#WATCH | New York, US: Chief Adviser of the Interim Government of Bangladesh, Mohammad Yunus avoids questions from Indian media at the hotel he arrived in late last night. pic.twitter.com/ysA32r8pt6
— ANI (@ANI) September 24, 2024
बाइडेन ने दिया यूनुस सरकार को समर्थन
मोहम्मद यूनुस और बाइडन के बीच मुलाकात भी हुई. बाइडन सरकार ने मोहम्मद यूनुस सरकार को समर्थन दिया है. जो बाइडन ने यूनुस से कहा कि अगर छात्र अपने देश के लिए इतना कुछ कर सकते हैं तो उन्हें उनकी थोड़ी और मदद करनी चाहिए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.