सीजी- Road Accident: सड़क किनारे पड़ी लकड़ी से टकराकर हुई घटना, बच्चे की मौत; माता-पिता घायल – INA

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में दशकर्म कार्यक्रम से लौटते समय सड़क किनारे रखी लकड़ी से टकराकर बाइक पलट गई। इस दौरान एक मासूम बालक की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में उसके माता-पिता को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि बाइक की लाइट सही नहीं थी, इसीलिए गाड़ी चलाने में दिक्कत आ रही थी।

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदीडांड निवासी वेदराम अगरिया ने थाने में सूचना देते हुए बताया कि वह खेती-किसानी का काम करता है। 17 अक्तूबर को उनके एक रिश्तेदार के यहां पुटुकछार से दशकर्म का न्यौता आया था। इसके बाद उसके बड़ा भाई बोधराम अगरिया, भाभी रामवती अगरिया, भतीजा कुणाल को लेकर अपने-अपने मोटरसाइकिल से पुटुकछार गया था। 

इस दौरान रात करीब सात बजे उसका बड़ा भाई बोधराम अगरिया, भाभी रामवती अगरिया के अलावा भतीजा कुणाल (4) एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 यूए 5747 से निकले थे। वेदराम अगरिया ने बताया कि रात करीब आठ बजे उसे सूचना मिली कि उनके बड़े भाई का ग्राम नकला के पास एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सूचना के आधार पर जब वह अस्पताल पहुंचकर देखा कि उसके बड़े भाई और भाभी को काफी चोट आई थी। वहींस, उसके चार वर्षीय भजीते कुणाल अगरिया की मौत हो चुकी थी।

लकड़ी की बल्ली से टकराने से हुई घटना

मृतक बालक के पिता बोधराम अगरिया ने बताया कि घर लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल का लाइट ठीक से नहीं जल रही थी। इससे उन्हें बाइक चलाने में परेशानी आ रही थी। इसी बीच जब वे नकना गांव के पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे एक लकड़ी का बल्ली पड़ी हुई थी, जिससे टकराने से तीनों बाइक से गिरकर घायल हो गए थे। 

पति-पत्नी को भी आई चोट 

बोधराम अगरिया ने बताया कि इस घटना उसे सिर माथा के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। वहीं, उसकी पत्नी रामवती को कमर के पास में चोट आई है एवं गोद में बैठे बच्चे के चेहरे, कान, नाक में गंभीर चोट आई है, जिससे उसकी मौत हो गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button