देश – बाबा सिद्दीकी की तरह सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 10 दिन में दें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा #INA

CM Yogi Received Death Threats: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई है. यह कॉल एक अज्ञात नंबर से आया और उसने मुबंई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को आया. धमकी भरे कॉल में कहा गया कि अगर 10 दिन के अंदर सीएम योगी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह ही गोली मार देंगे. 

सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी

यह पहली बार नहीं है जब यूपी के सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले भी कई बार सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. जिसके बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से धमकी देने वालों को गिरफ्तार भी किया था. 

मुंबई कंट्रोल रूम में आया कॉल

सीएम योगी को फेसबुक और ट्विटर के जरिए धमकी दी जा चुकी है. इसी साल 23 अप्रैल को एक शख्स ने 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी देते हुए शख्स ने कहा था कि सीएम योगी को मार दूंगा. इस मैसेज के बाद यूपी पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए गए रविंद्र रैना, सत शर्मा को मिली राज्य की जिम्मेदारी

पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी

इसके अलावा ट्विटर और फेसबुक के जरिए धमकी देने वाले को भी पुलिस ने मुंबई और बिहार से गिरफ्तार किया था. मुंबई कंट्रोल रूम को मिली धमकी के बाद से मुंबई पुलिस इस कॉल की जांच में जुट गई है. वहीं, यूपी पुलिस भी इसकी जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को मैसेज की पूरी डिटेल दे दी है. 

10 दिन के अंदर दें सीएम पद से इस्तीफा

बता दें कि इसी साल दशहरे क दिन अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. वहीं, अब तक मुंबई पुलिस बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, अब सीएम योगी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. इन दिनों लगातार कई नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी दी गई है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button