देश – इस देश में 9 साल की उम्र में हो सकती है लड़कियों की शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान! #INA

Which Country 9 Year Old Girls Can Get Married : पूरी दुनिया में बाल विवाह को ख़त्म करने के प्रयास किये जा रहे हैं. इराक में हाल ही में प्रस्तावित एक कानून के अनुसार, लड़कियों की शादी की उम्र 09 साल कर दी गई है. इस कानून ने दुनिया भर में सनसनी फैला दी है और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार संगठनों में गुस्सा पैदा हो गया है. 

मांग किया जा रहा है कि विवादित कानून के पास हो जाने के बाद यहां लड़की की शादी 9 साल की उम्र में ही हो सकती है. मतलब पुरुष 9 साल की लड़की से भी शादी कर सकते हैं. अगर यह कानून यहां पारित हो गया तो न सिर्फ शादी की उम्र कम हो जाएगी बल्कि महिलाओं के लिए तलाक, बच्चों की कस्टडी और संपत्ति जैसे विशेष अधिकार भी सीमित हो जाएंगे.

इस कानून के पारित होने के बाद महिलाओं के कई अधिकार छिन जायेंगे

आपको बता दें कि इराक में प्रस्तावित इस कानून के मुताबिक लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र घटाकर 9 साल कर दी जाएगी. इसके साथ ही महिलाओं के तलाक के अधिकार भी सीमित हो सकते हैं, यह कानून इराक में महिलाओं के अधिकारों में उलटफेर करने वाला है. इस कानून के पारित होने के बाद इराक में महिलाओं के कई अधिकार छिन जाएंगे. 

9 वर्ष की आयु में विवाह करना बाल विवाह के अंतर्गत आता है. बाल विवाह एक अपराध है और इससे लड़कियों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास पर असर पड़ता है. यह कानून महिलाओं के अधिकारों का हनन करता है.

Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना!

हर महिलाओं को अपनी पसंद से विवाह करने का अधिकार होना चाहिए और तलाक का भी अधिकार होना चाहिए. साथ ही यह कानून अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों का भी उल्लंघन करता है. संयुक्त राष्ट्र समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठन बाल विवाह के खिलाफ हैं.

छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button