देश – IPL 2025: 22 साल के विकेटकीपर से पीछे रह जाएंगे केएल राहुल और पंत, CSK, PBKS और RCB लगा सकती है बड़ा दांव #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा. इससे पहले सभी खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से टीमों की ध्यान अपनी ओर खिंच रहे हैं. इस बार मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और जोस बटलर जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. इसी बीच अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज के रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अपनी प्रदर्शन से टीमों को आकर्षित किया है. जिसका फायदा उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मिल सकता है.
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. उन्होंने 120 गेंदों पर 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से शतक जड़ा. गुरबाज अभी 22 साल के हैं और वह 8 वनडे शतक लगा चुके हैं.
PBKS, LSG और DC रहमानुल्लाह गुरबाज़ पर लगा सकती है बड़ा दांव
अब KKR की टीम रहमानुल्लाह गुरबाज़ को रिलीज कर शायद पछता रही होगी. अब गुरबाज़ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऐसे में IPL 2025 के नीलामी में PBKS, DC, LSG और RCB जैसी टीमों की नजर उनपर रहने वाली है, क्योंकि इन टीमों को विकेटकीपर के साथ-साथ एक विस्फोटर ओपनर की भी जरुरत है. ऐसे में गुरबाज़ इन टीमों के लिए एक अच्छी विकल्प हो सकते हैं.
IPL 2024 में KKR की जीत में निभाई थी अहम भूमिका
IPL 2024 मे फिल साल्ट के वापस इंग्लैंड लौटने के बाद केकेआर मैनेजमेंट ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को फोन कर वापस बुलाया था. गुरबाज़ ने केकेआर को फिल्ट की कमी खलने नहीं दी. पिछले सीजन उन्हें क्वालीफायर-1 और फाइनल 2 ही मैच खेलने को मिला, जिसमें उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ-साथ सुनील नरेन के साथ ओपनिंग भी की और अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया.
फाइनल में गुरबाज ने 32 गेंदों पर 121 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए और केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसा भी हो सकता है KKR अपने इस खिलाड़ी पर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत, केएल राहुल और अय्यर को भूल जाइए…मेगा ऑक्शन में ये 5 विदेशी प्लेयर्स मारेंगे बाजी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वाशिंगटन सुंदर, स्टोयनिस और ग्रीन नहीं…मेगा ऑक्शन में ये साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.