देश – Bihar: तिरहुत MLC चुनाव में 18 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, जानिए क्या है सियासी समीकरण #INA
Tirhut MLC Graduate Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 18 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख थी. इस सीट पर 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. 21 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं, 5 दिसंबर को मतदान होगा और 9 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
5 दिसंबर को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पर चुनाव
रविवार की सुबह अचानक भाजपा से बागी होकर नामांकन पर्चा भरने वाले प्रत्याशी राजेश रौशन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद इस सीट से 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे. अगर इन प्रत्याशियों में से किसी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो.
यह भी पढ़ें- NDA का साथ छोड़ सकती है RLJP, पोस्टर के बाद मची खलबली
नामांकन के बाद प्रत्याशी की मौत
पिछले कुछ दशकों की बात करें तो इस सीट पर निवर्तमान विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर का दबदबा माना जाता है. एनडीए नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, अब उनकी जगह एनडीए ने उनके भांजे अभिषेक झा को तिरहुट स्नातक निर्वाचन सीट से टिकट दिया है.
देवेश चंद्र ठाकुर का माना जाता है दबदबा
वहीं, देवेश चंद्र ठाकुर के अलावा पूर्व विधान परिषद सदस्य राजकुमार सिंह का भी यहां दबदबा माना जाता है. एनडीए प्रत्याशी के सामने जन सुराज पार्टी की टिकट से राजकुमार सिंह ने अपने बेटे डॉ विनायक गौतम को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, एनडीए और जन सुराज पार्टी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी गोपी किशन से होगा. इन तीनों के अलावा कई कई निर्दलीय प्रत्याशी भी इन राजनीति पार्टियों का खेल बिगाड़ सकते हैं.
18 प्रत्याशियों ने तिरहुत स्नातक सीट से भरा नामांकन
तिरहुत स्नातक सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जुट चुकी है. देवेश चंद्र ठाकुर का गढ़ माने जाने वाले इस सीट पर वह अपने भांजे के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. अब देखना यह होगा कि इस सीट पर किसके सिर पर जीत का ताज सजता है. इस चुनाव से रामकुमार सिंह के बेटे विनायक गौतम राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.