देश – कैसे सरकार से मांगे उपचार कराने का पूरा पैसा? अब गरीब करा सकेंगे महंगे इलाज, जानें क्या है प्रक्रिया #INA
अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और पैसे का अभाव देख रहा है तो इस कमी को सरकार पूरा कर देगी. बस इसके लिए आपको कुछ कागजी कार्रवाई करनी होगी. अक्सर देखा जाता है कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे पीड़ित पैसे के आभाव में इलाज नहीं करा पाते हैं. उन्हें ऐसे में काफी परेशान होना पड़ता है.अब सरकार आपको इलाज के लिए अनुदान देगी. किडनी खराब हो या कोई जानलेवा बीमारी हो, कोई भी सरकार से मदद ले सकता है. इसके लिए आम जनता को खास प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसका पालन करने से लाभ होता है. आइए इसके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अदाणी मामले में सरकार को घेरा, कहा- हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे
आपको दस्तावेज देने होंगे
इस सुविधा को पाने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों को देना पड़ता है. इसके लिए आपको इलाज पर खर्च होने वाला स्टेटमेंट सामने रखना होगा. गंभीर बीमारियों से पीड़ित शख्स को प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री अनुदान आयोग से मदद राशि प्रदान की जाती है. इस प्रक्रिया में आवेदक को अपना आय प्रमाणपत्र दिखाना होता है. इसके अलावा अधार कार्ड और संबंधित अस्पताल में इलाज का अनुमान (एस्टीमेट) दिखाना होता है.
इन्हें मिलती है मदद
यह मदद उन लोगों को मिलती हैं जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर होते हैं या फिर ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे होते हैं. ऐसे लोगों की सरकार मदद करती है. इसका लक्ष्य है कि गरीब शख्स को धन की कमी के कारण इलाज से वंचित न होना पड़े. बीमारी से ग्रसित मरीजों की अब इलाज के अभाव में मौत नहीं होगी. इसके लिए आपको जिलाधिकारी कार्यालय या उप जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित समस्या देनी होगी.
कागज लगाना न भूलें
लिखित समस्या देने के साथ जरूरी कागजात जरूरी होते हैं. यह न होने पर आवेदन को अधूरा माना जाएगा. अस्पताल से इलाज का स्टेटमेंट बनाकर पेश करना होगा. योजना का लाभ लेने के लिए आपको उप जिलाधिकारी कार्यालय में संपर्क करना होगा. इसके बाद आप आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं. यहां पर सभी तरह की जानकारियों को हासिल कर सकते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.