देश – बिहार की चार सीटों पर कौन मारेगा बाजी, NDA और इंडिया एलायंस में कांटे की टक्कर #INA

Bihar By-Elections Result 2024: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. इन सीटो में इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ शामिल है. सभी सीटों पर आज चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब तक जो चुनावी रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें इमामगंज सीट से आरजेडी आगे चल रही है. वहीं, तरारी सीट से बीजेपी, रामगढ़ से बीएसपी और बेलागंज से जेडीयू आगे चल रही है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र-झारखंड में BJP की अग्निपरीक्षा, जानिए दोनों राज्यों में क्यों कमल खिलना है जरूरी?

जानें बिहार की चार सीटों पर कौन आगे 

आपको बता दें कि इमामगंज सीट से केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनावी मैदान में है. वहीं, आरजेडी प्रत्याशी रोशन कुमार दीपा मांझी के सामने हैं. तीसरे राउंड की गिनती तक रोशन कुमार इस सीट से आगे चल रहे हैं. 

बेलागंज सीट की बात करें तो इस सीट से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह हैं. तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार मो. अमजद हैं.

तरारी सीट से बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला आरजेडी प्रत्याशई राजू यादव से है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button