देश – QLED TVs Under 1 Lakh: केवल दाम हाई नहीं पिक्चर क्वालिटी भी भी है सुपर ब्राइट, दोगुना होगा एंटरटेनमेंट लेवल #INA

QLED TVs Under 1 Lakh: अगर आप बेहतर ब्राइटनेस और रंग एक्यूरेसी के लिए एक बेस्ट स्मार्ट टीवी की खोज कर रहे है, तो आप इस आर्टिकल को देख सकते है. यहां हमने आपको उन टीवी सेट की जानकारी दी है, जिनको आप अमेजन से खरीद सकते हैं. इन सभी स्मार्ट टीवी में आपको बड़े स्क्रीन साइज के साथ कई खास फीचर्स मिल जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको Best QLED TVs In India के बारे में बता रहे है. अगर आपको बड़े स्क्रीन साइज का टीवी लेना हो, तो कीमत और फीचर्स के आधार पर इनमें से कोई टीवी ऑर्डर कर सकते हैं. 

यहां हमने आपके लिए ग्राहकों की रेटिंग और फीचर्स के आधार पर अमेजन पे मिलने वाले टॉप 5 ब्रांडेड ऑप्शन रखें हैं. जिसमें आपको अद्भुत पिक्चर क्वालिटी के साथ बेहतरीन डिस्प्ले मिल जाता है, जो कि आपके एंटरटेमेंट के लेवल को बहुत ज्यादा ऊपर लेकर जाने वाले हैं. इन स्मार्ट टीवी को आप अभी Amazon Top Deals में डिस्काउंट में खरीद सकते है. ये स्मार्ट टीवी आपके एंटरटेनमेंट को अगले लेवल तक लेकर जाते है. इनका उपयोग आप फिल्में देखने और गेम खेलने से लेकर अपने पसंदीदा शो को स्ट्रीम करने तक कर सकते है. हालांकि क्यूएलईडी टीवी अन्य टीवी के मुकाबले थोड़ा महंगी होती है. 

यह भी पढ़ें: फीचर्स का खजाना है ये Best Laptops Under 1 Lakh, शानदार बैटरी बैकअप मिलेगा दमदार प्रोसेसर

QLED TVs Under 1 Lakh में क्या होता है खास?

क्यूएलईडी टीवी एलईडी टीवी का एक हायर वर्जन है, जिसमें क्वांटम डॉट्स का उपयोग किया जाता है. ये शानदार कलर करेक्शन और ब्राइटनेस के साथ आते हैं. बेहतर ब्राइटनेस और रंग एक्यूरेसी के लिए क्यूएलईडी टीवी च्छा ऑप्शन हो सकता है. क्यूएलईडी एक एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के रूप में काम करता है और इसके डिस्प्ले वाली वाली टीवी में आप धूप में भी कंटेंट देखा सकते है. इसमें आपको टीवी पर रिच कलर को दिखाता है. इसमें आप छोटे से छोटे डिटेल भी साफ देख सकते है. यह टीवी मूवी और गेमिंग के लिए बेहद इमर्सिव अनुभव देती है. इसमें आप एचडी क्‍वालिटी में मूवीज, वेब सीरीज, लाइव क्रिकेट और किसी भी शो को देखने का मजा उठा सकते है.  

1. TCL 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

टीसीएल कंपनी की यह स्मार्ट टीवी 55 इंच के 4K अल्ट्रा एचडी क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ आ रही हैं. यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस टीवी में वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट, एचडीएमआई के साथ ब्लूटूथ का भी ऑप्शन दे रही है.

TCL 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

यहां देखें

टीवी में आपको 35 वॉट साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम मिल रहा है. यह Best QLED TVs In India मल्टीपल आई केयर फीचर से लैस हैं. इसमें आपको हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल सुविधा मिल रही है. इसमें आपको स्लिम और यूनी-बॉडी डिज़ाइन देखने को मिल रहा है. यह टीवी गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इसमें आपको अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार, जी5 और जीओ सिनेमा जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है. TCL 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart QLED Google TV Price: 60,990 Rs

2. Samsung 138 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED TV

कार्बन सिल्वर की यह सैमसंग स्मार्ट टीवी 55 इंच के 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ आ रही हैं. यह डिस्प्ले 100 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस टीवी में वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट और एचडीएमआई मिल रहा है.

Samsung 138 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED TV

यहां देखें

इसमें आप सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल को आराम से कनेक्ट कर सकते है. इस Best Smart TV Under 1 Lakh में आपको मोबाइल मिररिंग का फीचर मिल रहा है. क्रिस्टल क्लीयर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें आपको सराउंड साउंड सिस्टम मिल रहा हैं. इसमें आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5, सोनीलिव, यूट्यूब और हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स को स्ट्रीम कर सकते हैं. 60 वॉट आउटपुट वाले इस में 2.2.2 चैनल कॉन्फिगरेशन है. Samsung 138 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart QLED TV Price: 84,990 Rs

3. Hisense 139 cm (55 inches) U7N Series 4K Ultra HD Smart QLED Mini LED TV

इस 55 इंच वाली 4K अल्ट्रा HD क्यूएलईडी डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी में आपको कई खास फीचर मिल रहे है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश दर 144 हर्ट्ज हैं. साउंड के इसमें 2.1 चैनल वाले 49W स्पीकर आउटपुट मिल रहा है. यह स्पीकर डॉल्बी एटम्स साउंड के साथ आ रहा है. इस Best QLED TVs In India में आपको मल्टीपल साउंड मोड मिल जाते है.

Hisense 139 cm (55 inches) U7N Series 4K Ultra HD Smart QLED Mini LED TV

यहां देखें

टीवी में आपको बिल्ट-इन VIDAA वॉयस कंट्रोल, बिल्ट-इन अमेज़न एलेक्सा और रिमोट के माध्यम से वॉयस असिस्टेंट का फीचर मिल रहा है. इसमें आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, सोनीलिव, हंगामा, जियोसिनेमा, ज़ी5 और इरोस नाउ जैसे ओटीटी ऐप्स को स्ट्रीम कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट और एचडीएमआई मिल रहा है. Hisense 139 cm (55 inches) U7N Series 4K Ultra HD Smart QLED Mini LED TV Price: 74,999 Rs

यह भी पढ़ें: Drone Camera 4K के साथ करें नए एंगल से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, मिल रहे कमाल के फीचर्स

4. Xiaomi 164 cm (65 inches) X Pro QLED Series Smart Google TV

ब्लैक कलर के साथ आने वाली यह स्मार्ट टीवी 65 इंच के 4K अल्ट्रा एचडी क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ आ रही है. इस QLED TVs Under 1 Lakh का डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई, गेमिंग कंसोल, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट के साथ 2 यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट और ब्लूटूथ 5.0 ऑफर कर रही है.

Xiaomi 164 cm (65 inches) X Pro QLED Series Smart Google TV

यहां देखें

इसमें आपको 30 वॉट साउंड आउटपुट वाला डॉल्बी ऑडियो सिस्टम मिल रहा हैं. इसमें आप सभी ओटीटी ऐप्स को स्ट्रीम कर सकते हैं. यह टीवी गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. Xiaomi 164 cm (65 inches) X Pro QLED Series Smart Google TV Price: 69,999 Rs

5. MI 138.8 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart Android OLED TV 

एमआई कंपनी की यह स्मार्ट टीवी कई खास फीचर्स के साथ आ रही हैं. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 55 इंच का बड़ा 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. ओएलईडी तकनीक के कारण इसमें आपको डीप ब्लैक्स, रिच कलर्स, और बेहतर कॉन्ट्रास्ट देखने को मिल रहा है. इस Best Smart TV Under 1 Lakh में आपको 30W आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी का सपोर्ट मिल रहा है. जो आपको थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस देता है.

MI 138.8 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart Android OLED TV 

यहां देखें

यह एंड्रॉइड टीवी 11 के सपोर्ट पर काम करता है. इसमें आप गूगल प्ले स्टोर से हजारों ऐप्स और गेम्स को एक्सेस कर सकते हैं. इसमें आप सभी OTT ऐप्स को चला सकते है. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में कंपनी ने कई फीचर्स दिए है. यह पावरफुल क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसमें आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिल रहा है. MI 138.8 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart Android OLED TV Price: 65,999 Rs

QLED TVs Under 1 Lakh के साथ अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button