देश – UP Weather: ठंड से कांप जाएगा उत्तर प्रदेश, 5 दिनों की बारिश और 2 दिनों के कोहरे का अलर्ट जारी #INA
Uttar Pradesh Weather Report: उत्तर प्रदेश में ठंड का मौसम आ चुका है. सुबह औऱ रात के साथ ही दिन में भी ठंड का असर देखा जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 दिनों का बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इस बारिश की वजह से प्रदेश में अचानक से ठंड बढ़ जाएगी. जल्द ही यूपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है और एक बार फिर से रजाई-कंबल भी बेसर हो जाएंगे.
यूपी में 5 दिनों का बारिश अलर्ट
IMD की मानें तो 25 नवंबर को यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा. पश्चिमी यूपी में आने वाले जिले नोएडा, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद समेत राजधानी लखनऊ में ठंड बढ़ने वाली है. 25 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
अयोध्या में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान
रविवार की बात करें तो अयोध्या का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. बीती रात अयोध्या का तापमान 9.5 डिग्री तक पहुंच गया. अयोध्या के अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, झांसी, कानपुर और बरेली का तापमान भी 11-12 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid Violence: हिंसा के बीच संभल में इन लोगों के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद
2 दिनों के लिए कोहरे का अलर्ट
ठंड के आगमन के साथ ही यूपी में ना सिर्फ कोहरा बल्कि पछुआ हवाएं भी चल रही है.. इन हवाओं की रफ्तार करीब 15-20 किमी प्रतिघंटे दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कई जिलों में कोहरे छाए रहेंगे. कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों का अलर्ट भी जारी किया है. 25-27 नवंबर तक कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
5 days RF Forecast and Warning Maps of Uttar Pradesh dated 24.11.2024 pic.twitter.com/llC1gsxKsO
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) November 24, 2024
कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट
बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. यूपी के उरई में सबसे अधिक तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी लखनऊ के दिन का तापमान 27.6 डिग्री, मेरठ के दिन का तापमान 26.6 डिग्री, वाराणसी के दिन का तापमान 26.2 डिग्री और प्रयागराज में 28.3 डिग्री दर्ज किया गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.