देश – Maharashtra Next CM: देवेंद्र फडणवीस नहीं बनेंगे महाराष्ट्र के CM! BJP दे सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी #INA
Devendra Fadnavis Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में महायुति ने कमाल कर दिखाया. ना सिर्फ प्रदेश में महायुति ने जीत दर्ज की बल्कि भारी बहुमत से विपक्ष को पछाड़ा. महायुति ने 288 सीटों में से 235 सीट अपने नाम किया. अकेले बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर के सामने आई. बीजेपी को महाराष्ट्र चुनाव में 26.77 फीसदी वोट मिले.
महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन?
इस जीत के बाद से अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन बनेगा? महायुति गठबंधन में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना है. एक तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि फडणवीस को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए तो शिंदे गुट एकनाथ शिंदे को सीएम बनना देखना चाहते हैं.
29 नवंबर को फडणवीस लेंगे सीएम पद की शपथ!
वहीं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अपना समर्थन देवेंद्र फडणवीस को दे दिया है. सूत्रों की मानें तो महायुति ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा चुके हैं, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और 29 नवंबर को प्रदेश को नया सीएम मिल सकता है.
यह भी पढ़ें-Maharashtra CM Name Disclosed: एकनाथ शिंदे ने दिया CM पद से इस्तीफा, इस नाम पर बन गई सहमति!
CM नहीं तो मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी!
हालांकि देवेंद्र फडणवीस सीएम बनाए जाएंगे, यह तो तय माना जा रहा है, लेकिन अगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो फिर क्या? सूत्रों की मानें तो बीजेपी फडणवीस को बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है. फडणवीस को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. फिलहाल जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर हैं.
तरह-तरह के लगाए जा रहे हैं कयास
फडणवीस पहले भी सीएम पद को लेकर कह चुके हैं कि यह फैसला विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा. दूसरा कयास यह भी लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र में शिंदे और फडणवीस ढाई-ढाई साल के लिए सीएम बनाए जा सकते हैं. खैर, जब तक महायुति इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं करती है तब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सकता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.