देश – DA Hike: लो..मिल गया नए साल का गिफ्ट, DA में हुआ 4% का इजाफा, बंटने लगी मिठाई #INA

DA Hike:  अगर आप भी मध्यप्रदेश राज्य से हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि राज सरकार ने कर्मचारियों को नव वर्ष के गिफ्ट की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया गया है. अभी तक राज्य कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. जिसे बढ़ाकर अब 50 फीसदी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कि जनवरी माह में तीन फीसदी का और इजाफा महंगाई भत्ते में हो सकता है.  आपको बता दें कि नए साल पर सैलरी बढ़ने से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. आइये जानते हैं खातों में कब क्रेडिट होगी बढ़ी हुई सैलरी…

यह भी पढ़ें : Flight Ticket पर IRCTC का महा ऑफर, हजारों रुपए की मिल रही छूट, यह सुविधा बिल्कुल फ्री

केन्द्रीय कर्मचारियों के भत्ते में हुआ था इजाफा
 

आपको बता दें कि दिवाली से एक दम पहले केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया था. फिलहाल केन्द्रीय कर्मियों को 53 फीसदी डीए दिया जा रहा है.  लेकिन मध्यप्रदेश के राज्य कर्मियों के डीए में इजाफा नहीं हुआ था. 2024 से पहले तक जब भी केंद्र सरकार महंगाई भत्ते और राहत में वृद्धि करती थी, राज्य सरकार भी तुरंत अपने कर्मचारियों और पेंशनरों का भत्ता बढ़ा देती थी. लेकिन इस बार राज्य कर्मचारियों को भत्ता तुरंत नहीं बढ़ाया गया है. मध्यप्रदेश व केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में फिलहाल 3 फीसदी का अंतर चल रहा है..

जनवरी में बढ़ सकता है भत्ता 

आपको बता दें कि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि 2025 में मध्यप्रेदश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी केन्द्रीय कर्मचारियों के जितना ही हो जाएगा. यही नहीं जनवरी 2024 में महंगाई भत्ते की वृद्धि की घोषणा के बावजूद इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन (नवंबर में) से किया गया. जनवरी से सितंबर 2024 के बीच के एरियर का भुगतान चार समान किस्तों में होना तय माना जा रहा है.. 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button