देश – Syed Mushtaq Ali Trophy: कभी नहीं हुआ ऐसा…T20 के एक ही टीम से खेले 11 गेंदबाज, विकेटकीपर ने डाला मेडन ओवर #INA

Syed Mushtaq Ali Trophy: सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली टीम ने कुछ ऐसा किया जो इतिहास बन गया. दरअसल दिल्ली ऐसी पहली क्रिकेट टीम बन गई है, जिसके सभी 11 खिलाड़ियों ने किसी टी20 मैच में गेंदबाजी की हो. दिल्ली की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ खेले गए मैच में ये कारनामा किया है. 

विकेटकीपर आयुष बदोनी ने भी गेंदबाजी

इस मैच में मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन दिल्ली की टीम अलग रणनीति के साथ इस मैच में उतरी थी. बता दें कि दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी विकेटकीपर हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने भी 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें से एक ओवर उन्होंने मेडन डाला. इस तरह कुल 11 खिलाड़ियों ने दिल्ली के लिए बॉलिंग की और मणिपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 120 रन ही बना सकी. जवाब में दिल्ली की टीम ने 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.

11 में से पांच गेंदबाजों ने लिया विकेट

दिल्ली के लिए हर्ष त्यागी, दिग्वेश राठी और मयंक रावत ने 3-3 ओवर गेंदबाजी की. हर्ष त्यागी और दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं कप्तान आयुष बदोनी, प्रियांश आर्य और आयुष सिंह को एक-एक सफलता मिली. 

टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

बता दें कि इससे पहले टी20 क्रिकेट में कई टीमें 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुकी थीं. वहीं टेस्ट मैच में भारत पहले भी ये कारनामा कर चुका है. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी. उस मैच में कप्तान सौरव गांगुली ने खुद समेत अन्य 10 खिलाड़ियों से भी गेंदबाजी करवाई थी. ये मैच मई 2002 में खेला गया था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. मगर 11 गेंदबाजों के चलते यह मैच खूब चर्चाओं में रहा था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल 2025 से हुए बाहर? ऑक्शन के बाद भी एक उम्मीद बाकी!

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में 31 और 29 साल के इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर, मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों के लिए बने हैं काल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science