J&K – जम्मू कश्मीर: हाईवे पर सफर हुआ महंगा… कार-जीप के 5 रुपये बढ़े, अब 135 रुपये लगेगा टोल – #NA

श्री अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले प्रदेश में दाखिल होने पर लगने वाला हाईवे टोल बढ़ा दिया गया है। देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान की प्रक्रिया के पूरा होते ही रविवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अब सोमवार से लखनपुर टोल से गुजरने वाली कार, जीप, वैन या लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) को 135 रुपये चुकाने होंगे। 

इससे पहले 26 जनवरी को जारी अधिसूचना के तहत इन वाहनों से अब तक 130 रुपये वसूले जा रहे थे। अब प्रति वाहन पांच रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। इसी तरह से अन्य कई वाहनों के लिए बढ़ोतरी की गई है। उधर, टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे के लोगों के लिए 290 रुपये का मासिक पास निर्धारित किया गया है।

इस साल जनवरी में जारी अधिसूचना के बाद लखनपुर टोल प्लाजा पर हल्के मोटर वाहनों से एकल यात्रा के लिए 130 रुपये, 24 घंटे में ही वापसी यात्रा के लिए 195 रुपये का भुगतान तय था। टू एक्सल वाली बसों और ट्रकों को एकल और वापसी यात्रा के लिए क्रमश 435 रुपये और 655 रुपये वसूले जा रहे थे। अब हल्के मोटर वाहनों को एकल यात्रा के लिए 135 रुपये चुकाने होंगे। 24 घंटे में ही वापसी यात्रा के लिए 195 रुपये का ही भुगतान करना होगा।


हल्के माल वाहक और मिनी बसों को राहत, नहीं बढ़ी दरें

हल्के वाणिज्यिक वाहनों, हल्के माल वाहक और मिनी बसों को 210 रुपये और 315 रुपये का भुगतान कर रहे थे। नई दरों में इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं, टू एक्सल वाली बसों और ट्रकों को एकल और वापसी यात्रा के लिए अब क्रमश 440 रुपये और 660 रुपये वसूले जाएंगे। थ्री-एक्सल वाणिज्यिक वाहनों को अब 480 रुपये और 720 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। एचसीएम, ईएमई और एमएवी सहित चार-एक्सल वाणिज्यिक वाहनों के लिए 695 रुपये और 1035 रुपये चुकाने होंगे, जबकि बड़े आकार के वाहनों (7 या अधिक एक्सल) को एकल और वापसी यात्रा के लिए क्रमश 845 और 1265 रुपये का भुगतान करना होगा।

नई दरें नए वित्तीय वर्ष के साथ ही प्रभावी होनी थीं, लेकिन चुनाव के चलते अधिसूचना जारी नहीं हो पाई थी। ऐसे में मतदान संपन्न होने के साथ ही नई दरों को लागू किया जा रहा है। नई दरें सोमवार से प्रभावी होंगी। -वाईपीएस जादौन, परियोजना निदेशक, नेशनल हाईवे अथॉरिटी

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button