J&K – Doda Encounter : गंदोह मुठभेड़ में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकियों का सफाया, पुलिसकर्मी जख्मी – #NA
अमरनाथ यात्रा से तीन दिन पहले सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन लागोर के तहत छह घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। दहशतगर्दों के पास से दो अमेरिकी एम4 कार्बाइन और एक एके-सीरीज असॉल्ट राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। मुठभेड़ में पुलिस के हेड कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए जीएमसी डोडा में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाके में कुछ और आतंकी छिपे होने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को डोडा जिले में हुए दोहरे आतंकी हमलों के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमें संयुक्त रूप से इलाके में तलाशी अभियान चला रही थीं। एक सटीक सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह गंदोह क्षेत्र के बजाद गांव में एक ठिकाने को घेर लिया। करीब 9:50 बजे सिनू पंचायत के एक गांव में सुरक्षा बलों पर ढलान पर बने एक ढोक (मिट्टी के घर) में छिपे आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया।दिन चढ़ने के साथ ही सुरक्षा बलों ने दो और दहशतगर्कोदों को मार गिराया। इलाके में हो रही भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज पूरे दूर तक सुनाई दे रही थी। आतंकियों की पहचान और उनके समूह का पता अभी नहीं चल पाया है।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा मान जा रहा है कि ये दहशतगर्द हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं और संभवत: पाकिस्तान से हैं। मुठभेड़ के दौरान निगरानी के लिए सेना का एक हेलीकॉप्टर भी इलाके में मंडराता देखा गया। सुरक्षाबल ड्रोन के जरिये आतंकियों के ठिकाने की निगरानी करते रहे। मुठभेड़ शाम करीब चार बजे समाप्त हो गई। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि ऑपरेशन लागोर नाम दिया है। यह इलाका घने जंगल और पहाड़ से घिरा हुआ है। यहां तेज बारिश हो रही है।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link