J&K – J&K Polls: कश्मीर में कुनबा बढ़ाने में जुटे लोकसभा चुनाव जीतने वाले इंजीनियर रशीद, उमर अब्दुल्ला को दी थी मात – #NA

लोकसभा चुनाव में बारामुला संसदीय सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के कद्दावर नेता उमर अब्दुल्ला को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिकस्त देकर सुर्खियों में आए इंजीनियर रशीद कश्मीर में अपना कुनबा बढ़ाने की तैयारी में है। कभी लंगेट विधानसभा तक सिमटी उनकी पार्टी अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) मौजूदा विधानसभा चुनाव में अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में जुटी है। इसके लिए उत्तरी कश्मीर के अलावा चुनिंदा विधानसभा क्षेत्रों में भी कद्दावर नेताओं की तलाश की जा रही है। पीडीपी, नेकां और अपनी पार्टी के नाराज कई नेता उनके संपर्क में बताए जाते हैं।


जानकारों का कहना है, अवामी इत्तेहाद पार्टी ने उत्तरी कश्मीर के जिलों में कुछ दिन पहले से अंदरुनी तौर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इंजीनियर रशीद की जीत की पटकथा लिखने वाले उनके बेटे अबरार व असरार दोनों अपने तरीके से गोलबंदी करने में जुटे हैं। दो दिन पहले बांदीपोरा में अबरार ने एक जलसा किया था। इसमें बांदीपोरा के डीडीसी भी शामिल हुए थे। सूत्र बताते हैं कि इंजीनियर रशीद के भाई मास्टर शेख खुर्शीद ने सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। इस्तीफा सरकारी कामकाज में उलझ गया है। इस वजह से उनके चुनाव लड़ने पर संशय है। लेकिन पार्टी की ओर से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों पर दांव लगाने की तैयारी है। हालांकि, उत्तरी कश्मीर में तीसरे चरण में चुनाव है । इस वजह से अभी बहुत खुलकर प्रचार दिख नहीं रहा है।


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता फिरदौस बाबा का कहना है कि पार्टी की कोशिश है कि विधानसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए जाएं ताकि वह एक राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरकर सामने आए। न केवल कश्मीर बल्कि चिनाब वैली व जम्मू में भी योग्य व जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है। इसमें जमीन के मालिकाना हक के साथ ही बेरोजगारी दूर करने, युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने की बात होगी। उन्होंने यह भी कहा कि रशीद के भाई के चुनाव पर लड़ने पर फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने जनता की सेवा के लिए सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया है। पार्टी की ओर से जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।


पार्टी की ओर से जनाधार बढ़ाने की झलक मंगलवार को मिली जब दक्षिण कश्मीर के त्राल से डीडीसी व पीडीपी नेता डॉ. हरबख्श सिंह शामिल हुए। कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें त्राल से विधानसभा चुनाव में अवामी इत्तेहाद पार्टी का प्रत्याशी बना सकती है। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिस प्रकार उत्तरी कश्मीर की बारामुला सीट पर इंजीनियर रशीद की जीत हुई है, उसके बाद पार्टी की ओर रुझान बढ़ा है। पीडीपी, अपनी पार्टी, डीपीएपी के कई नेता संपर्क में हैं, जो अपने को इन पार्टियों में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। 


बारामुला में 15 विधानसभा हलकों में उमर से रही बढ़त
लोकसभा चुनाव की बात करें तो उत्तरी कश्मीर में इंजीनियर रशीद का जादू दिखा। बारामुला संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले 18 विधानसभा हलकों में 15 पर बढ़त रही। नेकां के कद्दावर नेता उमर अब्दुल्ला को मात्र तीन सीटों पर ही इंजीनियर रशीद से अधिक मत मिल पाए। इसके साथ ही रशीद दो लाख से अधिक मतों के अंतर से उमर को हराकर संसद में पहुंच गए। उनकी जीत के बाद एआईपी कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद है।


बारामुला सीट का लोकसभा परिणाम

प्रत्याशी, पार्टी, मत, प्रतिशत
इंजीनियर रशीद, निर्दलीय, 472481, 45.7
उमर अब्दुल्ला, नेकां, 268339, 25.95
सज्जाद गनी लोन, पीपुल्स कांफ्रेंस, 173239, 16.76
मीर मोहम्मद फैयाज, पीडीपी, 27488, 2.6

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button