J&K – J&K Election: 'कितनी भी कोशिश कर ले भाजपा, कांग्रेस-एनसी का गठबंधन नहीं होगा कमजोर', अनंतनाग में बरसे खरगे – #NA

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे अनंतनाग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित की। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा भाषण तो बहुत देती है, लेकिन करनी और कथनी में बहुत अंतर है। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, कांग्रेस और एनसी का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हमने संसद में अपनी ताकत दिखा दी है… हम उसी ताकत के साथ . बढ़ेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख भाजपा बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भाजपा के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं।’

 


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘यह एक जुमला है। उन्होंने पहले भी यही बात कही थी। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, 10 साल हो गए, क्या उन्होंने दीं? जो यहां एक लाख लोगों की भर्ती नहीं कर सके, वो पांच लाख नौकरियां क्या देंगे? झूठ बोलने वालों पर भरोसा मत करना, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से ये अपील करता हूं कि जो सच बोलते हैं, उन्हें वोट दें आजादी के बाद से उनके साथ रहे हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी और एनसी को वोट देना चाहिए।’


भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘अनंतनाग एक ऐतिहासिक महत्त्व रखने वाली जगह है। यहां मौजूद अमरनाथ जी की गुफा के दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं, क्योंकि यह धार्मिक एकता का स्थल है। आज भाजपा यहां के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो कभी कामयाब नहीं होंगे। हम सब एक हैं और हमेशा एक रहेंगे। राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी। इस यात्रा में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे काफी कामयाबी मिली।’

‘झूठ बोलने में शर्माते नहीं मोदी जी’- खरगे
जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं। लेकिन हम सच बोलने वाले लोग हैं। हमने सच बोलकर देश को दशकों तक . बढ़ाया है। इस क्षेत्र में 10 साल पहले एक मार्केट बनने वाला था, जिसका उद्घाटन भी हो गया था। लेकिन मोदी सरकार में ये वैसे ही पड़ा रह गया। इसको कोई देखने वाला नहीं है। ये लोग सिर्फ भाषण देते हैं, कोई काम नहीं करते।’


जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस की गारंटी
🔹 परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 3,000 रुपये।
🔹 1 लाख खाली पदों पर भर्ती।
🔹 परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल।
🔹 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा।
🔹 स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज।

जम्मू-कश्मीर से वादा है
• हम इसे स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे।
• यहां अपर हाउस और लोअर हाउस कायम करेंगे।


सरकार बनते ही एक लाख लोगों को मिलेगी नौकरी
जम्मू-कश्मीर में एक लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं, जैसे ही हमारी सरकार आएगी, वैसे ही इन पदों को भरा जाएगा। यहां हजारों सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं, उन्हें शुरू किया जाएगा। हमारी सरकार आते ही पर्यटन, मैन्युफैक्चरिंग, जॉब, स्कूल पर फोकस करेंगे। जम्मू-कश्मीर में जो उपराज्यपाल की सरकार चल रही है, उसमें भ्रष्टाचार हो रहा है। ये लोग धमकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग डरने वाले नहीं हैं। 

खरगे ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने कहा कि “मैंने जिन लोगों पर सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, उनकी जांच करने के बजाए सरकारी एजेंसियां तानाशाही आदेश के तहत मेरे घर पर छापेमारी कर रही हैं।” ये बात सत्यपाल मालिक जी ने कही, जिन्हें भाजपा ने ही गवर्नर बनाया था। यानी एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी।’


भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों का हक छीन लिया
जम्मू-कश्मीर में पहले 11 किलो चावल मिलता था, आज केवल पांच किलो मिल रहा है। इससे पता चलता है कि गरीबों का हमदर्द कौन है। कांग्रेस की सरकार फूड सिक्योरिटी बिल लेकर आई। यही कांग्रेस और भाजपा में फर्क है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग सिर्फ भाषण देने वालों पर नहीं, काम करने वालों पर भरोसा कीजिए।’ 
भाजपा और नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों का हक छीन लिया है। हमारा वादा है, उनका हक लौटाकर रहेंगे। 

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button