J&K – J&K: किश्तवाड़ के चटरू में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 21 सितंबर से चलाया जा रहा ऑपरेशन – #NA
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित छत्रू इलाके में 21 सितंबर को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। किश्तवाड़ के चटरू इलाके में मुठभेड़ जारी है। सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
#WATCH | Kishtwar, J&K | Encounter continues in the Chatroo area of Kishtwar after contact was established between the security forces and terrorists on 21st September.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/TEGaJDlAjJ
— ANI (@ANI) September 23, 2024
इससे पहले शुक्रवार को भी दहशतगर्दों ने रियासी में भी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की हिमाकत की थी। आतंकियों द्वारा बीते 24 घंटे में यह दूसरा बड़ा दुस्साह है। इससे पहले 13 सितंबर को राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने खंडारा कठुआ में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। जवानों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।
वहीं, पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों ने विधानसभा चुनावों में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सुरनकोट तहसील में आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के एक मददगार को गिरफ्तार किया था। उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक व ग्रेनेड मिले थे। इनमें विस्फोटक पदार्थ से भरी एक क्रिकेट बाल भी बरामद हुई थी। जिसका वजन करीब 100 ग्राम था। मददगार की पहचान राजोरी जिले की नौशेरा तहसील के गांव दरियाला निवासी मोहम्मद शब्बीर (25) के रूप में हुई है।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link