J&K – Amar Ujala Medhavi Samman Samaroh: शॉर्टकट न अपनाएं… विषय की स्पष्टता रखें, सफलता मिलनी तय – #NA
किसी भी परीक्षा में सफलता स्थिरता और दृढ़ संकल्प से हासिल की जा सकती है। बोर्ड परीक्षा में स्थिरता और दृढ़ संकल्प के साथ विषय को लेकर स्पष्टता होना बड़ा महत्वपूर्ण होता है। बोर्ड परीक्षा में इन तीन चिजों का समन्वय सफलता पाने की एक महत्वपूर्ण सीढ़ी है। आप शार्टकट से परीक्षा पास तो कर सकते है, लेकिन भविष्य में शार्टकट से सफलता हासिल नहीं कर सकते है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों में तनाव बढ़ा है। ऐसे में तनाव मुक्त वातावरण बनाने की जरूरत है। ऐसे वातावरण में बेहतर परिणाम हासिल कर सकते है।
तनाव मुक्त वातावरण न सिर्फ स्कूल बल्कि घर में भी होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम में बदलाव हो रहा है। जेके बोर्ड भी सीबीएसई के पैटर्न को अपना रहा है। इससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद मिली है। इस तरफ और ज्यादा सुधार की जरूरत है। निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने की जरूरत है। बच्चों को वैचारिक शिक्षा की तरफ ले जाने की जरूरत है। 12वीं कक्षा की मेरिट सूची में आने वाले मेधावियों ये बातें अमर उजाला के मेधावी छात्र सम्मान समारोह में कही।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link