एमपी- दिल्ली-NCR से लेकर पहाड़ों तक जमकर हो रही बारिश… अगले 5 दिन तक बरपेगा मौसम का कहर? जानें अपने शहर का हाल – INA

बीते दो दिनों से देश के अधिकतर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. केरल से लेकर राजस्थान और हिमाचल से उत्तर प्रदेश तक भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 4 से 5 दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश का मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश बनी रहेगी. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा-चंडीगढ़ में भी भारी बारिश हो सकती है.

लगातार भारी बारिश जानमाल का सबब बनती जा रही है. मूसलाधार बारिश से केरल, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आई हुई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही आ गई. बारिश से हिमाचल में हालात खराब बने हुए हैं. यहां सेना को लगाना पड़ा है. केरल के वायनाड में भूस्खलन से 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. अभी भी यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन तेज बारिश के कारण मुश्किलें आ रही हैं.

दिल्ली-NCR में 5 दिनों तक बारिश

बुधवार को दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव बना हुआ है. अंडरपास में जमा बारिश के पानी की निकासी न होने से लोग अभी भी जाम की समस्याओं से जूंझ रहे हैं. एमसीडी की ओर से पानी निकाले जाने का काम चल रहा है. गुरुवार-शुक्रवार की रात भी दिल्ली-नोएडा के कुछ इलाकों में बारिश हुई थी.

शुक्रवार की सुबह आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने दिन में बारिश की आशंका व्यक्त की है. अगले 5 दिनों तक हल्की, मध्यम और भारी बारिश की भी संभावना जताई है. बात करें दिल्ली के तामपान की तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

UP-राजस्थान, पंजाब से लेकर कश्मीर तक बारिश

मौसम विभाग ने पश्चिम और मध्य भारत में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है. 2 से 5 अगस्त के दौरान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 2 और 3 अगस्त को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. सप्ताह के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश हो सकती है.

हिमाचल में तबाही की बारिश

अगले 5 दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मुश्किल भरे रहेंगे. मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक इन पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. हिमाचल के कुल्लू और रामनगर में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. इस प्राकृतिक आपदा के बाद 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं. व्यास और पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. रेस्क्यू के लिए सेना को बुलाना पड़ा है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड में हुआ. यहां रुद्रप्रयाग में बादल फटने से सड़क मार्ग का बड़ा हिस्सा बह गया. कई जगह पहाड़ खिसक गए. केदारनाथ मार्ग पर हुए इस हादसे के बाद 250 श्रद्धालु फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू किया गया. मौसम विभाग ने अभी इन इलाकों में भारी बारिश की संभानवा जताई है.

केरल में भारी बारिश का अलर्ट

केरल के वायनाड में हालत गंभीर बने हुए हैं. यहां हुई लैंडस्लाइड की घटना के बाद 170 से अधिक मौतों की खबर है. अभी सैकड़ो लोग लापता बताए जा रहे हैं. 1200 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. अभी राहत कार्य जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को केरल में भारी बारिश को संभावना जताई है.


Source link

Back to top button