खबर मध्यप्रदेश – ऑफिस वाली बेइज्जती का महिला कर्मचारी ने बॉस से लिया ऐसा बदला, किस्सा एक किडनैपिंग का – INA
मध्य प्रदेश के सतना में एक मैनेजर का उसकी एक कर्मचारी से झगड़ा हो गया और उसने महिला कर्मचारी को नौकरी से बाहर निकाल दिया. इसके बाद कंपनी के इंचार्ज ऑफिस से घर जा रहे थे. कुछ लोग फाइनेंस कंपनी के इंचार्ज आशीष के पास आए और उन्हें जबरन अपने बाइक पर बैठा लिया. आशीष के पास आए लोगों ने कुछ ही देर में उन्हें मौके से किडनैप कर लिया और वहां से चलते बने.
आरोप है कि आशीष के घरवालों के पास किडनैपर्स ने फोन करके 2 लाख रुपए की डिमांड की. कोलगंवा में जब किडनैपर्स ने फोन करके फिरौती मांगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जब किडनैपर्स को पता चला कि इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है तो किडनैपर्स उसे जान से मारने की धमकी घरवालों को देने लगे और अभिषेकी बुरी तरह से पीटाई भी की. घरवालों ने फिर से इसकी सूचना पुलिस को दी.
लोकेशन को किया ट्रेस
आशीष की बुरी तरह से पिटाई होने की सूचना मिलने के बाद घरवाले फिर से पुलिस स्टेशन पहुंचे और इसकी सूचना दी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की. पुलिस ने जिस नंबर से फोन आया उस लोकेशन को ट्रेस करना शुरू किया और वहां पहुंच गई. पुलिस की आने की सूचना मिलते ही आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस को आशीष घायल हालत में बरामद कर लिया गया. उसके शरीर में काफी चोट आई हैं, घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
बताई घटना की सारी आपबीती
आशीष ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका ऑफिस की पूर्व कर्मचारी शिखा सिंह के साथ बहस हुई थी, जिसके कारण उसने शिखा को नौकरी से निकाल दिया था. इस बात से गुस्साई शिखा ने अपने पति और कुछ लोगों के साथ मिलकर आशीष का किडनैप कर लिया और उसे एक कमरे में बंद करके रखा. उन लोगों ने उसकी खूब पिटाई भी की.
Source link