खबर मध्यप्रदेश – हम भी करेंगे AC का सफर! सांपों को भा गईं ट्रेनें, गरीब रथ के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस में दिखे ‘नागराज’ – INA

सांपों का ट्रेनों में सफर जारी है, क्योंकि ट्रेनों के AC कोच का सफर इन दिनों सांपों को बेहद पसंद आ रहा है. जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में जहरीला सांप मिलने के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में भी सांप दिखाई दिया. सांप दिखने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे तक कोटा रेलवे स्टेशन पर रोका गया, इसके बावजूद भी सांप नहीं मिला. फिर यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को जबलपुर के लिए रवाना किया गया.

दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में सांप निकलने की यह घटना बीते मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. अजमेर से चलकर जबलपुर जाने वाली 12182 दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच A-1 में एक सांप दिखाई दिया. सांप को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन जब कोटा स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफार्म नंबर-4 पर इसे लगभग डेढ़ घंटे के लिए रोका गया और सांप को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन सांप पकड़ में नहीं आया.

AC कोच में पकड़ में नहीं आया सांप

कोच की पूरी तलाशी ली गई और सांप को ढूंढने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों ने काफी मशक्कत की, लेकिन सांप पकड़ में नहीं आया. सांप कोच की वुडन प्लाई के अंदर छुपा हुआ था, जिसके चलते उसे पकड़ने में और भी मुश्किल हो रही थी. अंत में जब सांप नहीं मिला तो सुरक्षा कारणों से सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया. चूंकि यह सांप जहरीला नहीं था, इसलिए बिना सांप को पकड़े ही ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया.

गरीब रथ एक्सप्रेस में भी निकला था सांप

यह पहली बार नहीं है कि जबलपुर की किसी ट्रेन में सांप निकला हो. पिछले दिनों ही जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में भी एक जहरीला सांप निकला था, जो AC कोच में लटक रहा था और उसने यात्रियों में खलबली मचा दी थी. यह दोनों घटनाएं जबलपुर से संबंधित ट्रेनों में घटी हैं, जिससे यात्रियों के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है. हालांकि, रेलवे सुरक्षा दल और अन्य संबंधित अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए.

सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग कर रहे कमेंट

ट्रेन में सर्प के वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. एक यूजर्स ने ‘X’ पर लिखा है कि इन दिनों बेहद गर्मी हो रही है, जिसके चलते सांप भी AC कोच में सफर कर रहे हैं. वहीं दूसरी यूजर्स ने लिखा है कि पैसे खर्च करने के बावजूद भी सांप को लटक कर सफर करना पड़ रहा है. बता दें कि इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह की पोस्ट कर रहे हैं और वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


Source link

Back to top button