खबर मध्यप्रदेश – उज्जैन: महाकाल का अनूठा भक्त, बाबा को चढ़ाई US डॉलर के नोटों की माला – INA
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले बाबा महाकाल के भक्त निराले हैं. यह भक्त बाबा महाकाल के ऐसे दीवाने हैं कि उनके श्रृंगार के लिए स्वयं नई-नई सामग्री साथ लाते हैं. आज सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के लिए एक भक्त डॉलर से बनी माला दान के रूप में मंदिर के पदाधिकारियों को सौंपी. मंदिर के पुजारी ने बताया कि भक्त अक्सर बाबा महाकाल के लिए कुछ न कुछ लाते रहते हैं.
उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर में आने वाले लोग महाकाल के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं. लोग महाकाल को अर्पित करने के लिए तरह-तरह की सामग्री लाते हैं. कई बार ये सामग्री चर्चा का विषय बन जाती हैं. ऐसा ही कुछ नजारा सुबह भस्म आरती के दौरान देखने को मिला. भस्म आरती में शामिल होने आए एक भक्त ने बाबा महाकाल के लिए डॉलर से बनी माला लेकर आया था. भक्त ने डॉलर से बनी माला को मंदिर के पदाधिकारियों को सौंप दिया. जिसके बाद महाकाल को अर्पित की गई.
नाम को गुप्त रखा गया
श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल प्रभारी आशीष दुबे ने कहा कि भस्म आरती के दौरान एक भक्त ने बाबा महाकाल को डॉलर के नोट से बनी माला अर्पित की थी. यह माला बाबा महाकाल को चढ़ाने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखने को कहा था. बाबा महाकाल को भस्म आरती के बाद यह माला चढ़ाई गई और फिर इसे कोषालय में जमा करवा दिया गया.
भक्त ने चढ़ाई US डॉलर की माला
आशीष दुबे ने बताया कि डॉलर कि इस माला के साथ ही आज भस्म आरती में शामिल एक श्रद्धालु ने बाबा महाकाल को 51,000 की नगद राशि भी दान पेटी में डाली है. डॉलर से हुए बाबा महाकाल के श्रृंगार के दर्शन आज हजारों श्रद्धालुओं ने किए और अपने आपको धन्य माना. उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं जब भक्त बाबा महाकाल को भेंट करने के लिए कुछ लेकर आए हो. उन्होंने कहा कि अक्सर भक्त बाबा महाकाल के लिए कुछ न कुछ लेकर आते हैं. बाबा महाकाल की भक्तों पर असीम अनुकंपा है.
Source link