खबर मध्यप्रदेश – सनातन विरोधी है बांग्लादेश सरकार, सड़कों पर उतरकर जवाब दें हिंदू, धीरेंद्र शास्त्री की अपील – INA
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वहां के हिंदुओं को एकता का परिचय देते हुए सड़कों पर उतरना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश की सरकार को सनातनी विरोधी बताया. उन्होंने भारत सरकार से इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात कही. उन्होंने इस्कॉन को सनातन संगठन बताया.
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 9 दिवसीय हिंदू सनातन एकता पदयात्रा निकाली जा रही है. पदयात्रा निवाड़ी जिले के ओरछा तिगैला पहुंची. यात्रा का समापन ओरछा में शनिवार को होना है. यात्रा के समापन के कुछ घंटो पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि जो लोग यात्रा में कल आना चाहते है, वह वहीं रुक जाएं और यात्रा में शामिल ना हो. वह लाइव के माध्यम से शामिल हो जाएं.
‘हिंदू सड़कों पर उतरें, बांग्लादेश सरकार को जवाब दें’
यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले को उठाया जाना चाहिए. वहां हिन्दू परिवारों को लूटा जा रहा है. बहन बेटियों की अस्मिता लूटी जा रही है. मंदिर तोड़े जा रहे हैं. अगर वहां के हिंदू बुजदिल न हो कायर न हो तो वह अपनी एकता का परिचय देते हुए सड़कों पर उतरे. उन्होंने कहा कि वहां हिंदू वहां की सरकार को जबाव दें. वह सनातन विरोधी सरकार को जवाब दें.
हरिहर मंदिर की होगी स्थापना- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने संभल मामले में कहा कि एएसआई सर्वे आने के बाद जल्द हरिहर मंदिर की स्थापना होगी. यह पैदल यात्रा छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा नगरी तक निकाली जा रही है. यह यात्रा करीब 160 किलोमीटर की है. इसे सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा नाम दिया गया है. पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.
ये लोग हुए यात्रा में शामिल
यात्रा में पीठाधीश्वर वैदेही वल्लभशरण दास महाराज, दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी, मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, राजस्थान के हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, मंदसौर जिले के सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, श्री रामराज संकल्पना ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय हिंद वाहिनी संगठन अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचंद द्विवेदी राजू, राष्ट्रीय महामंत्री नवीनचंद शुक्ला, राष्ट्रीय मंत्री शरद नामदेव, राकेश तिवारी, कमलेश नामदेव, एडवोकेट संजय प्रताप सिंह, मनीष गुप्ता, आकाश कनौजिया, विकास कनौजिया सहित राष्ट्रीय हिंदू वाहनी संगठन व श्रीराम राज्य संकल्पना ट्रस्ट के कार्यकर्ता शामिल हुए.
Source link