खबर शहर , UP: मुरादाबाद जिले में बिना फायर एनओसी के चल रहे 446 अस्पताल, 503 में से सिर्फ 57 के पास आग से बचाव के इंतजाम – INA
विस्तार
Follow Us
मुरादाबाद जिले में यूं तो तमाम अस्पताल चल रहे हैं, लेकिन 503 सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत हैं। इनमें भी सिर्फ 57 के पास ही फायर एनओसी है। बाकी सब भगवान भरोसे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे हैं। यहां तक कि महिला अस्पताल के पास भी फायर की एनओसी नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी के न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में आग के कारण कई मासूम बच्चों की मौत हाल ही में हुई है।