खबर शहर , UP: अमेरिकी युवती का कोई छलावा नहीं… इटावा के युवक से कर बैठी सच्ची दोस्ती, साथ छूटा तो हो गई बेचैन – INA

विस्तार

Follow Us



ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते युवक के प्यार में सात समुंदर पार करके अमेरिका के फ्लोरिडा से आई युवती को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया। काफी देर तक उससे और उसके साथ आए इटावा निवासी युवक से पुलिस और एलआईयू की टीम पूछताछ करती रही। पुलिस ने युवक को शुक्रवार शाम उसके परिजन के सुपुर्द किया है।

अमेरिका के फ्लोरिडा से युवती ब्रुकलिन कार्नले को पबजी पर चंडीगढ़ में रहने वाले युवक यूवी वांग से दोस्ती हो गई थी। यूवी बंगलुरू में नौकरी करता है। धीमे-धीमे दोस्ती प्यार में बदल गई। अपने प्यार से मिलने के लिए ब्रुकलिन वीजा लेकर सात समुंदर पार अमेरिका से भारत आ गई। वह चंडीगढ़ में अपने प्रेमी से मिली। जिसके साथ उसने उसके फ्लैट पर रहकर तीन माह तक समय बिताया। इस बीच उसकी दोस्ती ओल्ड फरीदाबाद में इटावा निवासी हिमांशू यादव से हो गई थी। जिसके साथ वह इटावा घूमने के लिए 5 जून को आ गई थी। जहां युवती ने हिमांशू की मौसी के यहां रूकी।


बीते बृहस्पतिवार को वह बस से हिमांशू के साथ दिल्ली जा रही थी। तभी कुछ लोगों को शक होने पर उन्होंने बस में लिखे हुए आरएम के फोन नंबर पर सूचना दे दी। जिसके चलते बस को थाना शिकोहाबाद में रुकवा लिया गया था। जहां पुलिस ने युवती से पूछताछ की थी। सघन पूछताछ के बाद मामला सही पाए जाने पर युवती को पुलिस ने दिल्ली भिजवा दिया। वहीं उसके दोस्त हिमांशू पुलिस के पास ही रहा। पुलिस ने उससे बृहस्पतिवार रात पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को उसको उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला दोस्ती का था। कुछ भी संदिग्ध नहीं था। जिसके चलते युवक को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

 


युवक को थाने में बाय बोलकर दिल्ली रवाना हुई युवती
अमेरिकी युवती का साथ पुलिस की चौखट पर आकर छूट गया। युवती अपने दोस्त हिमांशू को बॉय बोलकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई। वहीं लोगों की जरा सी गलतफहमी के कारण हिमांशू को पूरी रात थाने में पुलिस के बीच बितानी पड़ गई।

 


दिल्ली से फोन करती रही युवती
अमेरिका की युवती ब्रुकलिन दोस्त हिमांशू को छुड़ाने के लिए दिल्ली पहुंचकर भी पुलिस को फोन करती रही। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवती की करनाल बस स्टैंड पर हिमांशू से मुलाकात हुई थी। हिमांशू अडानी लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। दोनों ने यहीं पर एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। इसके बाद हिमांशू गूगल ट्रांसलेट के माध्यम से युवती से बात करता था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button