यूपी – Kaushal murder: कौशल के पीछे लगे थे हत्यारे.. अंधेरे में पहुंचते ही मारी गोली, पुलिस ने खंगाले 200 कैमरे – INA

विस्तार

Follow Us



कौशल हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए हैं। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से लेकर घटनास्थल और एकता कॉलोनी तक 200 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस को कुछ फुटेज में दो संदिग्ध युवक कौशल के पीछे पीछे चलते दिख रहे हैं। जिस जगह कौशल गोली मारी गई थी। वहां न कोई कैमरा है और न और रोशनी थी।

अंधेरे में पहुंचते ही हत्यारों ने कौशल को सिर में पीछे से तमंचा सटाकर गोली मारी और भाग गए। अंधेरा होने के कारण हत्यारे किस दिशा में भागे थे। इसका कोई पुष्ट सबूत अब तक पुलिस को नहीं मिल पाया है। कौशल बुधवार रात रामलीला मैदान के पास गोद भराई की पार्टी में खाना बनाने गया था।

रात करीब सवा 11 बजे वह काम खत्म करने के बाद पैदल ही घर आ रहा था। वह पुतली रोड से होते हुए सूत मिल के पीछे वाले रास्ते पर मंदिर से . निकला ही था। अंधेरे मोड़ पर पीछा कर रहे हत्यारों ने उसके सिर में पीछे से गोली मार दी थी। इसके बाद हत्यारे भाग निकले।


कौशल के हाथ में टंगी खाने की थैली भी गिर गई और खाना बिखर गया था। बृहस्पतिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस टीमें आसपास के क्षेत्र में फुटेज चेक करने के लिए लगा दीं। लेकिन अफसरों के जाने के बाद पुलिसकर्मी भी चले गए। जबकि परिजन मांग कर रहे थे कि आस पड़ोस के कैमरे चेक करें।


इसके बाद परिवार के लोग और रिश्तेदार खुद ही कैमरे चेक करने लगे। कुछ जगह लोगों ने पुलिस के बिना कैमरे चेक कराने से इन्कार कर दिया था। तब परिजन भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी आए पूरे क्षेत्र में कैमरों की फुटेज खंगाली है।

जिससे दो संदिग्ध युवकों की तस्वीरें हाथ लग गई है। ये दोनों युवक कौशल का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही गोली मारकर भाग निकले थे। अब पुलिस इन संदिग्धों की तलाश में  जुटी है। 


सिर में पीछे से तमंचा सटाकर मारी गई गोली
पुलिस ने कौशल के शव का पैनल में पोस्टमार्टम कराया। इससे पहले शव का एक्सरे कराया गया। जिससे एंट्री व एग्जिट ज्वाइंट देखे गए। पोस्टमार्टम के दौरान डिजिटल फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, कौशल के सिर में पीछे से 315 बोर का तमंचा सटाकर गोली मारी गई थी। गोली सिर के अंदर फंसी मिली है। जिससे ब्रेन फट गया था। इसके अलावा कौशल के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।


एक माह पहले मंडी समिति में आढ़त को लेकर हुआ था विवाद
मुरादाबाद। कौशल के पिता सीताराम सैनी ने बताया कि शादी विवाह का सहालग नहीं होने पर कौशल मंडी समिति में पल्लेदारी का काम भी कर लेता था। एक माह पहले अजय उर्फ प्रमोद से मंडी समिति में आढ़त लगाने को लेकर विवाद हुआ था।

इस मामले में आरोपी अजय उर्फ प्रमोद के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई हुई थी। तब से आरोपी और उसका भाई कौशल से रंजिश रखने लगा था। इसी विवाद में आरोपी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर कौशल की हत्या की है। इस हत्याकांड को अंजाम देने में अजय उर्फ प्रमोद, उसके भाई सुनील, राजकुमार और अनिल शामिल हैं।


पुलिस की मौजूदगी में किया गया अंतिम संस्कार
इस हत्याकांड को लेकर सुबह से ही लोगों में गुस्सा था। उन्होंने बृहस्पतिवार दोपहर मंडी चौकी पुलिस के सामने हंगामा भी किया था। जिसे देखते हुए पुलिस अफसरों ने कौशल के घर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था।

अफसरों को सूचना मिली थी कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव रखकर जाम लगा सकते हैं। जिसे देखते हुए सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर कई थानों की पुलिस के साथ कौशल के घर के बाहर मौजूद रहे। बृहस्पतिवार शाम पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया।


इन चार बिंदुओं पर चल रही हत्याकांड की जांच

1- नामजद आरोपियों की क्या है भूमिका 
कौशल के पिता सीताराम सैनी ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक माह पहले उसके बेटे के साथ अजय उर्फ प्रमोद ने मारपीट की थी। पुलिस की एक टीम इसी एंगल को खंगाल रही है। हालांकि आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है।

2- कार्यक्रम में तो नहीं हुआ किसी से विवाद
पुलिस की एक टीम ये भी देख रही है कि बुधवार रात कौशल जिस कार्यक्रम में खाना बनाने गया था। कहीं वहां किसी से उसका विवाद तो नहीं हुआ। अगर विवाद हुआ था तो किन लोगों से हुआ था और वो कहां रहते हैं। 


3- कौशल के परिवार की कोई पुरानी रंजिश तो नहीं  
कौशल का परिवार मूलरूप से कटघर के रामनगर का रहने वाला है। अब पूरा परिवार प्रीतम नगर में किराये के मकान में रह रहा है। परिवार का कोई पुराना विवाद तो नहीं चल रहा है। 

4- मंडी से तो नहीं जुड़े तार
कौशल का एक माह पहले मंडी समिति में विवाद हुआ था। अब कौशल के पिता ने भी उन ही लोगों को नामजद किया है। पुलिस जांच कर रही है कि नामजद को फंसाने के लिए उनके किसी दुश्मन ने तो हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button