यूपी – Pratapgarh : किले में नजरबंद किए गए राजा उदय प्रताप बोले- हिंदुओं का दमन कर रही है सरकार – INA

विस्तार

Follow Us



कुंडा के भदरी महल में हाउस अरेस्ट किए गए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने एक वीडियो जारी कर सरकार पर हिंदुओं का दमन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसी का साथ मिले या न मिले वह हिंदुत्व के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हम हिंदुत्व के लिए जो कर सकते हैं करते रहेंगे। कहा कि शेखपुर में जिस फाटक को लेकर विवाद चल रहा है उसको हटाने के बाद कुछ दूर पर दूसरा फाटक लगा दिया गया।

उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वह प्रशासन के रवैये के खिलाफ धरने पर बैठने जा रहे थे। शेखपुर में मुहर्रम पर एक फाटक लगाया गया था। उससे पांच सौ मीटर दूर दूसरा फाटक लगा दिया गया। इसके विरोध में वह धरने पर बैठने जा रहे थे। जिस पर उनको बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह हिंदुत्व को बचाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखें। कहा कि यदि हिंदू समाज नही ंजागा तो मिट जाएगा यह तय है। हिंदू समाज जागृत नहीं हुआ तो फ्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड जैसे हालात यहां भी होने में देरी नहीं है। 


राजाभैया के पिता उदय प्रताप 68 घंटे के लिए भदरी महल में हैं हाउस अरेस्ट

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 11 समर्थकों को प्रशासन ने 68 घंटों के लिए हाउस अरेस्ट किया है। पुलिस ने दोनों पक्ष से 500 लोगों को नोटिस थमाया है। एसडीएम, सीओ लगातार शेखपुर से लेकर भदरी तक चक्रमण कर रहे हैं। राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह मुहर्रम के दिन शेखपुर में पड़ने वाले हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन करते हैं। कई साल पहले मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक बंदर की मौत हो गई थी। जिसकी बरसी पर वह भंडारे का एलान कर देते हैं। समर्थकों के साथ मंदिर में पूजा पाठ भी करते हैं।

ताजिया निकालने के रास्ते में भंडारे के आयोजन की खबर से ही तनाव बढ़ जाता है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से एहितयात के तौर पर कदम उठाया जाता है। पहले भी राजा भैया के पिता को हाउस अरेस्ट किया जा चुका है। सोमवार को पुलिस प्रशासन ने भदरी महल के बाहर गेट पर नोटिस चस्पा करते हुए उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया। महल के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

इसके अलावा 17 जुलाई रात की नौ बजे तक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह के अलावा जितेंद्र सिंह नौबस्ता, रवि सिंह महाराजपुर, निर्भय सिंह बेंती, भवानी विश्वकर्मा पूरे नेवली ताजपुर, आनंदपाल विश्वकर्मा बढ़ईपुर, रमाकांत मिश्रा शेखपुर आशिक, केशरी नंदन पांडेय सरिया प्रवेश पुर, जुगनू विश्वकर्मा गोपालगंज शाहपुर, मोहन जी पन्ना रोड केसर भवन जार्ज टाउन प्रयागराज, अनिल प्रजापति उर्फ गया शेरगढ़, जमुना मौर्या बाबूगंज भी नजर बंद रहेंगे। तीन दिनों तक सभी अपने घर पर ही रहेंगे। 


सरकारी जमीन पर बने गेट को पुलिस ने पीछे कराया
 
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव में मुहर्रम को लेकर ताजियादारों द्वारा मजहबी गेट प्रयागराज लखनऊ हाईवे के किनारे बनाया गया था। इसको लेकर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के पिता उदय प्रताप सिंह ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर मझिलगांव में बने मजहबी गेट को सरकारी जमीन पर बनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया।

तहसील प्रशासन ने उनकी पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पता चला कि जिस जगह गेट बनाया गया है, वह राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन है। इस पर प्रशासन ने उसे हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद गेट को सरकारी जमीन से हटाकर उसे और छह फीट पीछे करा दिया गया। इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह का कहना है गेट एनएच की जमीन पर बना था, उसे हटवा कर पीछे करा दिया गया है।


उदय प्रताप के समर्थन में बहू भानवी ने सीएम से की हस्तक्षेप की मांग

मुहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह को प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर रखा है। ऐसे में अपने ससुर के समर्थन में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम से हस्तक्षेप की मांग की है।

भानवी सिंह ने बुधवार की शाम एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नारी हूं लड़ सकती हूं। बिना रुके मैं चल सकती हूं। क्षत्राणी हूं रण से क्यों भागूं। लड़कर जीतूं या मर सकती हूं। देर रात प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित पोस पोस्ट लिखा कि दाऊ साहब को हर बार मुहर्रम के पहले हाउस अरेस्ट करना उचित नहीं है। हमारे बुजुर्ग ससुर बड़े महाराज ने हिंदुत्व और मानवता के लिए बहुत काम किया है। आखिर उनसे किसको डर है। हिंदुत्व के पोषक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आप प्रशासन को निर्देश दें कि भदरी रियासत का अपमान और दाऊ साहब का अपमान कोई न करे। इस पोस्ट के बाद कुंडा की सरगर्मी बढ़ गई है।


कुंडा में निकलते हैं 60 ताजिए

कुंडा में मुहर्रम के दिन शेखपुर आशिक समेत आसपास के गांवों से कुल 60 ताजिए निकाले जाते हैं। तनाव को देखते आईजी प्रेम गौतम, डीएम संजीव रंजन व एसपी डॉ. अनिल कुमार पहले ही निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दे चुके हैं।

उदय प्रताप के एक्स पर ट्वीट के बाद बढ़ी कुंडा में सरगर्मी

राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने सोमवार की सुबह एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इसका समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है जो मुसलमानों का विरोध करे उसको अरेस्ट कर लो जैसे कि हमको सुबह से किए हुए हैं। प्रशासन ने हिंदुओं का बहुत सालों से चलता आ रहा भंडारा शेखपुर में नई प्रथा बताकर बंद करा दिया, किंतु मझिलगांव में सड़क के आर-पार मुसलमानों के नए सिरे से गेट लगाने पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। उसके नीचे से हिंदुओं को भी जाना पड़ता है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button