यूपी- अखिलेश यादव ने ‘स्टूल किट’ कहकर किस पर कसा तंज, बोले- ये हारे हुए कृपा पात्र मंत्री जी हैं – INA
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव लगातार केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं. रविवार को अखिलेश यादव ने सोशल साइट्स एक्स पर ‘स्टूल किट’ का जिक्र करते हुए भाजपा पर तंज कसा है. अखिलेश यादव के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है. राजनीतिक हलकों में इस ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं, अखिलेश यादव ने इसी ट्वीट में यह भी जिक्र किया है कि ये हारे हुए हैं और कृपा पात्र मंत्री जी हैं.
सपा नेता का कहना है कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और भाजपा के आला नेता केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है. केशव प्रसाद मौर्य साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा की उम्मीदवार पल्लवी पटेल से हार गए थे. उसके बावजूद भी उन्हें पार्टी ने उपमुख्यमंत्री बनाया था. हाल में केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है.
हारे हुए कृपा पात्र मंत्री जी हैं…
भाजपा की स्टूल किट की किट-किट से जनता परेशान हैं।
ये कोई काम तो करते नहीं हैं, इसीलिए इन्हें बयान मंत्री बना दें।
दिल्ली-लखनऊ के ओलम्पिक में ये बेचारे गेंद की तरह हैं, दिल्ली का रैकेट इधर से लखनऊ भेजता है, तो लखनऊ का रैकेट दिल्ली।
ये हारे हुए हैं और कृपा पात्र मंत्री जी
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 4, 2024
अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के हमले का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि राज्य की जनता बीजेपी की स्टूल किट की किट-किट से परेशान हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि इन्हें बयान मंत्री बना दें, क्योंकि ये कोई काम तो करते नहीं हैं. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली और लखनऊ के ओलम्पिक में ये बेचारे गेंद हो गये हैं. दिल्ली के रैकेट से उन्हें लखनऊ भेजा जाता है, तो लखनऊ के रैकेट से उन्हें दिल्ली भेजा जाता है.
अखिलेश यादव यही पर नहीं रूके. उन्होंने आगे तंज करते हुए लिखा है कि ये नेता हारे हुए हैं और कृपा पात्र मंत्री हैं और इसीलिए ये सभी कुछ चुपचाप सहने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह राजनीतिज्ञ नहीं हैं, बल्कि राजनीति के शिकार हो रहे हैं.
मौर्य ने अखिलेश पर बोला था हमला
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच अनबन की खबरें आ रही है. केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी की कई मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे. इसी अनबन के बीच अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर देते हुए कहा था कि 100 विधायक लेकर आइए और सरकार बना लीजिए. इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर जमकर हमला बोला था और अखिलेश यादव ने उसी हमले का जवाब दिया है.