खबर शहर , Good News: बीएसएनएल की 4जी सेवा 15 अगस्त से, पहले शहर फिर देहात में होगी शुरू – INA
विस्तार
Follow Us
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपनी 4जी सेवा पूरे भारत में 15 अगस्त से लॉन्च कर रहा है। हालांकि, अभी अलीगढ़-हाथरस में तैयारियां आधी-अधूरी हैं। इसी के चलते पहले शहरी क्षेत्र में सेवा शुरू होगी। इसके बाद अक्तूबर तक देहात क्षेत्र में 4जी की सुविधा उपभोक्ताओं को मिलेगी।
Trending Videos
अलीगढ़-हाथरस में कुल 230 टॉवर बीएसएनएल लगा रहा है, इसमें से अभी तक अलीगढ़-हाथरस में 78 टॉवरों का काम पूरा हो चुका है। पहले चरण में 68 टॉवरों पर काम शुरू कराया गया था। इसे जून तक पूरा होना था, मगर यह काम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूरा हो पाया। दूसरे फेस का काम जुलाई से शुरू होना था। उसमें भी देरी हो गई।
शुरुआत में कार्य थोड़ा धीमी गति से हुआ था, अब गति बढ़ाई जा रही है। 15 अगस्त तक 4जी सेवा शहरी क्षेत्रों में हम लॉन्च कर देंगे। देहात के कई क्षेत्रों में यह काम अक्तूबर तक पूरा करा लिया जाएगा। बीएसएनएल से लगातार ग्राहक अच्छी संख्या में जुड़ रहे हैं। हम उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। – तुषार गुप्ता, उप महाप्रबंधक बीएसएनएल, अलीगढ़।
अलीगढ़ में चार हजार जीबी से अधिक डाटा प्रतिदिन हो रहा इस्तेमाल