यूपी – मुठभेड़ के बाद बदमाश पकड़े: दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, जनसेवा केंद्र संचालक से नकदी लूट ले गए थे आरोपी – INA

कटघर क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस ने छह दिन पहले जनसेवा केंद्र संचालक से नकदी और लैपटॉप लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए। दोनों के पैरों में गोली लगी हैं जबकि इनका तीसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के सैफपुर पल्ला गांव निवासी राहुल कुमार जैतिया सादुल्लापुर में जनसेवा केंद्र चलाता है। मंगलवार शाम राहुल जनसेवा केंद्र बंद अपने घर लौट रहा था। रास्ते में चारों ने घेर लिया और नकदी व लैपटॉप लूट लिया था।

राहुल के शोर मचाने पर लोग आ गए और उन्होंने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया था जबकि तीन बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए थे। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सूबेचंद बताया था। वह अमरोहा के नौगांवा क्षेत्र के अकबरपुर पट्टी गांव निवासी है।

उससे पूछताछ में ही उसके साथियों के बारे में जानकारी मिली थी। शनिवार देर रात बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पंडित नगला मछरिया रोड पर एक बाइक आती दिखी। जिस पर तीन युवक सवार थे। पुलिस कर्मचारियों ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की थी।

इसी दौरान बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो युवक के पैर में गोली लगी पर मौके पर ही गिर गए जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए दोनों घायल बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम अर्जुन निवासी कपनेरी कोतवाली मिलक जनपद रामपुर और दूसरे बदमाश ने अपना नाम पवन बताया।

वह संभल के चंदौसी गोशाला रोड निवासी है। पुलिस टीम को चकमा देकर भागने वाला इनका तीसरा विशाल है। इन तीनों ने अपने चौथे साथी सूबेचंद के साथ मिलकर जनसेवा केंद्र संचालक से डेढ़ लाख रुपये और लैपटॉप लूटा था।

एसपी सिटी ने बताया कि एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। चौथे की तलाश में पुलिस टीम लगी है। पकड़े बदमाशों ने 23 हजार 300 रुपये, दो तमंचा, मोबाइल, बाइक बरामद की गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button