खबर शहर , ऑपरेशन भेड़िया: घरों में लगवाए जा रहे दरवाजे…बनेंगे शौचालय और प्रकाश का होगा प्रबंध; झुंड में निकलने की सलाह – INA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहराइच में चल रहे ऑपरेशन भेड़िया पर सीधी नजर है। उनके निर्देश पर वन व पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बुधवार को हरदी थाना क्षेत्र के भेड़िया प्रभावित गांव कोलैला पहुंचे। प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आमजन की सुरक्षा व भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैद है। ड्रोन मैपिंग की जा रही है। थर्मल ड्रोन से भी भेड़ियों की निगरानी की जा रही है। चार मृतकों के आश्रितों को जिला प्रशासन की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये की मदद पहले ही दी जा चुकी है। शेष के परिजनों को जल्द ही मदद की जाएगी।

वन मंत्री ने आमजन से कहा कि किसी भी हाल में रात में बाहर न सोएं। बच्चों को साथ रखें। दरवाजे खुला न छोड़ें। भेड़िया जब तक न पकड़े जाएं तब तक लाठी-डंडे लेकर झुंड में निकलें। वन मंत्री के साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन से भेड़ियों को ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए दो डॉक्टर भी बहराइच में टीम के साथ जुटे हैं।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए 16 टीमें तैनात की गई हैं। जिला स्तर के 12 अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं। भेड़िया पकड़े जाने तक अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह कैंप करती रहेंगी। डीएफओ बाराबंकी आकाश बधावन व डीएफओ नवीन प्रकाश भी ऑपरेशन भेड़िया को सकुशल पूरा करने में जुटे हैं।

घरों में लगवाए जा रहे दरवाजे

वन मंत्री के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां दरवाजे लगवाए जा रहे हैं। इसके लिए सीएसआर समेत अन्य फंड से पैसा दिया जा रहा है। गांवों में रात्रि गश्त किया जा रहा है। आमजन व महिलाओं को भी जागरूक किया जा रहा है।

 


शौचालय व प्रकाश का किया जा रहा प्रबंध
वन मंत्री ने कहा कि भेड़िया प्रभावित गांवों में जिन घरों में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय की व्यवस्था कराई जा रही है। गांवों में प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

 


पीएसी भी होगी तैनात
डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि गांवों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है। गांव में पीएसी भी लगाई जा रही है। उम्मीद है कि जल्द बचे भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा। इस दौरान विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा विधायक सरोज सोनकर, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, डीएफओ आकाशदीप बधावन, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, कतर्नियाघाट बी. शिवशंकर भी मौजूद रहे।

 


पांच मौतें पुष्ट, दो संदिग्ध : रेणु सिंह
मुख्य वन संरक्षक लखनऊ रेणु सिंह ने कहा कि भेड़िये लगातार हमले कर रहे हैं और कई लोगों की मौत भी हुई है। हमले में पांच मौतें तो पुष्ट हैं, लेकिन दो मौतें संदिग्ध हैं, जिनकी जांच की जा रही है। तीन भेड़िये परेशानी का सबब बने हैं। हमारी टीमें लगी हैं। हम यहां से तब तक नहीं जाएंगे, जब तक सभी भेड़िये पकड़ नहीं लिए जाते।

 


घर में घुसा भेड़िया, परिजनों के जागने से बचे बच्चे
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि के मजरा कोलैला निवासी अग्नू की पत्नी मंगलवार नित्यक्रिया के लिए उठी थी। इस दौरान घर का दरवाजा खुला पाकर भेड़िया घर में घुस गया। आहट पाकर घर में सो रहे शंकर की आंख खुल गई और उसने शोर मचाया। परिवार के अन्य लोग भी उठ गए, जिसके बाद भेड़िया खेतों की ओर भाग गया। सूचना पर उपनिरीक्षक अंजनी राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भेड़िये की तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

 


चार जगहों से मिली भेड़िया दिखने की सूचना
लेखपाल प्रभात अवस्थी ने बताया कि मंगलवार रात ग्राम पंचायत बरूही, ग्राम पंचायत मकरंदा रायपुर के मजरा चौहानपुरवा, दिवानपुरवा व रायपुर नहर के किनारे इब्राहिम की आरा मशीन पर भेड़िया देखे जाने की सूचना मिली।


घटना को लेकर संवेदनशील हैं मुख्यमंत्री, भेजा है संवेदना संदेश

भेड़िया प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से बातचीत के दौरान वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए संदेश दिया है कि सरकार, शासन व प्रशासन पीड़ितों के साथ है। पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं स्वयं जिला भ्रमण पर आया हूं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button