यूपी – Aligarh: ग्रीन पार्क सोसाइटी में विवाद, गेट बंद कर प्रदर्शन, फ्लैट निवासी पर शांति भंग में की कार्रवाई – INA

अलीगढ़ महानगर की ग्रीन पार्क हाउसिंग सोसाइटी में पिछले दो दिन से मालिकान और निवासियों के बीच विवाद सुर्खियों में है। हाउसिंग सोसाइटी की बैठक में उठे सवाल से जुड़े विवाद में मालिक ने फ्लैट निवासी पर जान-माल की धमकी का आरोप लगाया है। इसे लेकर सोसाइटी के कर्मचारियों ने 29 अगस्त को परिसर में गेट बंद कर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फ्लैट निवासी को शांति भंग में पाबंद किया है। 

घटनाक्रम 18 अगस्त से शुरू हुआ है। दोनों पक्षों से बातचीत में मिली जानकारी के अनुसार उस दिन हाउसिंग सोसाइटी से जुड़े लोगों की बैठक हुई। इसमें फ्लैट बी-402 निवासी सेवानिवृत्त सीवीओ डाॅ. देवेश ने हाउसिंग सोसाइटी सचिव व मालिक संजीव पाराशर पर सोसाइटी संचालन को लेकर कई तरह के आरोप बैठक में लगा दिए। संजीव पाराशर ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने पर मानहानि नोटिस देवेश को भेज दिया। यह नोटिस 27 अगस्त को देवेश के दरवाजे पर चस्पा होने पर मिला। इसी बात पर बुधवार देर शाम विवाद हुआ। 

विवाद के बाद बात महुआ खेड़ा थाने तक पहुंची। मगर पुलिस ने मामूली विवाद मानकर उन्हें वापस कर दिया। 29 अगस्त सुबह फिर संजीव पाराशर अपने साथ काफी संख्या में कर्मचारियों व कुछ निवासियों को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने तहरीर ले ली। बाद में इन्होंने सोसाइटी में आकर जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। गेट बंद कर देवेश की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया। इसी बात पर गेट बंद कर जमकर प्रदर्शन हुआ। 


सूचना पर पुलिस पहुंची और फिर देवेश को थाने लाकर शांति भंग में पाबंद किया गया। साथ में संजीव पाराशर की तहरीर पर धमकी संबंधी मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह ने बताया कि मुंह वाद का मामला है। शांति भंग में कार्रवाई की गई है।
यह बैठक सोसाइटी को लेकर हुई थी। जिसमें मुझे लेकर बेवजह के अनर्गल आरोप गबन आदि के लगाए गए। मानहानि नोटिस दिया था। जिससे चिढ़कर धमकी दी गई। इसी पर शिकायत दी गई है और प्रदर्शन हुआ है।-संजीव पाराशर, स्वामी ग्रीन पार्क सोसाइटी
हमने सिर्फ इतना सवाल बैठक में किया था कि 2013 में बनी सोसाइटी का अब तक का हिसाब किताब क्या है। कौन कौन लोग इसमें पदाधिकारी हैं। इसी पर संजीव पाराशर भड़क गए। उन्होंने नोटिस भेजकर मेरे फ्लैट पर चस्पा करा दिया। बस झूठा आरोप लगाया है। हम अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।-डाॅ.देवेश, निवासी ग्रीन पार्क सोसाइटी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button