यूपी – Mathura News: दिशा की बैठक में सांसद हेमा मालिनी के साफ-सफा निर्देश, अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं – INA

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता में 160 एजेंडा बिंदुओं पर हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कई विभागों की लापरवाही की पोल खुल गई। सांसद ने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

 


बैठक में मांट विधायक राजेश चौधरी व एमएलसी योगेश नौहवार ने छाता, बाजना, नौहझील एवं मांट रोड को पूर्ण न किए जाने की बात सांसद के समक्ष रखी। कुपोषित बच्चों को मिलने वाले आहार के संबंध में विधायक मांट ने शिकायत की। कहा कि कई गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र और कोटा राशन वाले आहार नहीं बांट रहे हैं। वहीं, टूटी सड़कों को लेकर लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर सभी जनप्रतिनिधियों ने दोनों अधिशासी अभियंताओं से नाराजगी जाहिर की।

 


सांसद ने बिजली निगम की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत संबंधी की समस्याओं को दूर किया जाए। कृष्णा नगर से विद्युत पोल सही जगह शिफ्ट किए जाएं। सब स्टेशन वृंदावन चैतन्य विहार में बनाने के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जमीन उपल्बध कराने के लिए विद्युत निगम से प्रपोजल मांगा है। गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह ने राल में नया फीडर बनाने का एवं कुंजेरा गांव को राधाकुंड से जोड़े जाने का सुझाव दिया। लोकल संविदा कर्मी को किसी दूसरे गांव में भेजने की मांग की। एमएलसी योगेश नौहवार ने किसानों के एस्टीमेट बनाने के लिए समय निर्धारित करने की बात कही।

 


आरोप लगाया कि जेई अरविंद कुमार ने बिल सेटलमेंट के नाम पर 36 हजार रुपए लिए थे, लेकिन डेढ़ साल से कार्य नहीं किया है। रिफाइनरी जेई सत्यवीर जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते हैं। जेई चौमुहां की शिकायत छाता विधायक के प्रतिनिधि नरदेव ने की। सांसद हेमा मालिनी ने विभागीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करने, विभागीय योजनाओं में पात्र लोगों के पंजीकरण कराने, मनरेगा में पात्रों को जॉब कार्ड देने की बात कही।
 


पात्र लाभार्थियों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी देने को कहा ताकि वे भ्रमण के दौरान सत्यापन कर सकें उन्होंने कहा कि यदि हर घर पेयजल योजना से किसी ने सिंचाई की तो एक्शन करें। अतिरिक्त पाइप लाइन डालने के लिए क्षतिग्रस्त की गई सड़कों को ठीक करने को कहा। अमृत योजना फेस-2 की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख व सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button