खबर शहर , भूमि अधिग्रहण घोटाला: मुआवजा हड़पने के लिए कारोबारियों ने खरीदे कई भूखंड, NHAI की जांच में बड़ा खुलासा – INA
एनएचएआई से मोटा मुआवजा हड़पने के लिए बरेली-सितारगंज हाईवे के किनारे विभिन्न गांवों में कारोबारियों ने कृषि योग्य भूखंडों का सौदा किया। कई कारोबारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने कई गांवों में भूखंडों का सौदा किया। एनएचएआई की जांच में यह खुलासा हुआ है। ऐसे कारोबारियों के नाम के साथ गांव और गाटा संख्या भी उजागर हो गई है। जमीन खरीदने वाले ये कारोबारी लखनऊ, रुद्रपुर, दिल्ली आदि शहरों के हैं। इनका उक्त गांवों से कोई वास्ता नहीं।
जांच रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक 11 कृषि योग्य भूखंड भगवानदास के नाम पर हैं। पूर्व में एनएचएआई की ओर से जारी मुआवजा लेने वालों की सूची में भगवानदास का नाम नहीं था। इसके अलावा रामेश्वर दयाल, हिमांशु सिंघल समेत अन्य कारोबारियों के नाम भी कई भूखंड पाए गए हैं। इन सभी ने कृषि योग्य भूखंडों को व्यावसायिक और आवासीय दर्शाकर अधिग्रहण के बदले करोड़ों मुआवजा ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक इन पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी है। बताया यह भी जा रहा है कि इन कारोबारियों के नाम पर कई ऐसे जगह भी भूखंड हैं, जहां एनएचएआई के प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं या अभी चल रहे हैं। जैसे-जैसे जांच . बढ़ेगी, कई अन्य के नाम सामने आ सकते हैं।