खबर शहर , मां तुझे प्रणाम: वीरांगनाओं का हुआ सम्मान, गीत-नृत्य प्रतियोगिता में विजडम, चित्रकला में ब्रिलियंट स्कूल प्रथम – INA
ऑपरेशन पराक्रम, ऑपरेशन रक्षक और कारगिल युद्ध में वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। इन बलिदानियों की वीर गाथा सुनकर लोगों की आंखें नम हो गईं। 29 अगस्त को ओजोन सिटी क्लब सभागार में अमर उजाला के मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम में इन बलिदानियों की वीरांगना पत्नियों और मां को सम्मानित किया गया। यह पल उनके लिए भावुक करने वाला था। कार्यक्रम में 15 अगस्त को शहर के 37 चौराहों पर सजावट करने वाले सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का समापन देशभक्ति से ओत-प्रोत, गीत, संगीत व नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ हुआ।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम विशाख जी., ओजोन सिटी ग्रुप के सीएमडी प्रवीण मंगला, सागर मंगला, शैलेंद्र सिंह, एकत्व स्मार्ट सिटी पाॅवर्ड बाई सुमित अग्रवाल, भारतीय जीवन बीमा निगम से यदुवंश सहाय, स्टार कोल्हू मस्टर्ड ऑयल से अजय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया।
विश्व भारती पब्लिक स्कूल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, थ्री डॉट्स सेवा मार्ग पब्लिक स्कूल, मदर्स टच पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, नीहार मीरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एवीपी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने गीत-संगीत के जरिए प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। निर्णायक की भूमिका में जाॅनी फास्टर, मीनाक्षी नागपाल, कुमार चंद्रहास रहे। संचालन नीतू सारस्वत ने किया।
वीर योद्धाओं की शहादत को याद करना सराहनीय : डीएम
गीत-नृत्य प्रतियोगिता में विजडम, चित्रकला में ब्रिलियंट स्कूल प्रथम