खबर शहर , मां तुझे प्रणाम: वीरांगनाओं का हुआ सम्मान, गीत-नृत्य प्रतियोगिता में विजडम, चित्रकला में ब्रिलियंट स्कूल प्रथम – INA

ऑपरेशन पराक्रम, ऑपरेशन रक्षक और कारगिल युद्ध में वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। इन बलिदानियों की वीर गाथा सुनकर लोगों की आंखें नम हो गईं। 29 अगस्त को ओजोन सिटी क्लब सभागार में अमर उजाला के मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम में इन बलिदानियों की वीरांगना पत्नियों और मां को सम्मानित किया गया। यह पल उनके लिए भावुक करने वाला था। कार्यक्रम में 15 अगस्त को शहर के 37 चौराहों पर सजावट करने वाले सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का समापन देशभक्ति से ओत-प्रोत, गीत, संगीत व नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ हुआ।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम विशाख जी., ओजोन सिटी ग्रुप के सीएमडी प्रवीण मंगला, सागर मंगला, शैलेंद्र सिंह, एकत्व स्मार्ट सिटी पाॅवर्ड बाई सुमित अग्रवाल, भारतीय जीवन बीमा निगम से यदुवंश सहाय, स्टार कोल्हू मस्टर्ड ऑयल से अजय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया।

शुभारंभ

विश्व भारती पब्लिक स्कूल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, थ्री डॉट्स सेवा मार्ग पब्लिक स्कूल, मदर्स टच पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, नीहार मीरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एवीपी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने गीत-संगीत के जरिए प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। निर्णायक की भूमिका में जाॅनी फास्टर, मीनाक्षी नागपाल, कुमार चंद्रहास रहे। संचालन नीतू सारस्वत ने किया।

वीर योद्धाओं की शहादत को याद करना सराहनीय : डीएम


डीएम विशाख जी. ने कहा कि देश के लिए बलिदान और सीमा पर तैनात सैनिकों के बलबूते ही हम आज यह मंच साझा कर पा रहे हैं। देश के अमर बलिदानियों को मेरा नमन, जिन्होंने अपने लिए नहीं, बल्कि हम सबके लिए अपनी शहादत दी है। अमर उजाला द्वारा इनकी पत्नियों का सम्मान करना, वाकई में एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने बलिदानियों के परिजनों से कहा कि किसी भी समस्या पर वह मुझसे सीधे संपर्क कर सकती हैं।
वीरांगनाओं का सम्मान
वीरांगनाओं का सम्मान एक अभूतपूर्व : प्रवीण मंगला
– ओजोन सिटी के सीएमडी प्रवीण मंगला ने कहा कि देशभक्ति से लबरेज जिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है, वह सराहनीय है। वीरांगनाओं का सम्मान एक अभूतपूर्व सम्मान है। इसके लिए अमर उजाला व उसकी टीम का धन्यवाद।

इन का हुआ सम्मान
– कल्पना देवी पत्नी बलिदानी नरेश सिंह, कारगिल छोटी बल्लभ, गोंडा।
– रामवती देवी पत्नी बलिदानी राजवीर सिंह, कारगिल राजगांव, अतरौली।
– बलिदानी योगेंद्र सिंह की मां मूर्ति देवी निवासी जौहरा चंडौस।

गीत-नृत्य प्रतियोगिता में विजडम, चित्रकला में ब्रिलियंट स्कूल प्रथम


गीत और नृत्य प्रतियोगिता में विजडम पब्लिक स्कूल प्रथम रहा, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व नीहार मीरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। देशभक्ति के रंग विषय पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता में 11 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें अनुज गौतम ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल पहले, अनुशा गुप्ता नर्चर इंटरनेशनल स्कूल दूसरे, अंशिता सिंह थ्री डॉट्स सेवामार्ग स्कूल तीसरे, प्राची पाल चाैथे, मनीष कुमार नर्चर इंटरनेशनल स्कूल पांचवें, गरिमा पाल एवीवी इंटरनेशनल स्कूल छठवें, पल्लवी विजडम पब्लिक स्कूल सातवें, अनामिका सिंह ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल आठवें, भूमिका शर्मा थ्री डाॅट्स सेवामार्ग स्कूल नौवें, प्रतीक सेंगर हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल 10वें स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा, 15 अगस्त पर चाैराहा सजाने वाले क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह, भाजपा नेता प्रमेंद्र सिंह गुड़्डू, उद्यमी विक्रांत गर्ग, राज सक्सेना, शीलू ठाकुर प्रधान लोधा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान
ये हैं सहयोगी
मुख्य स्पांसर : ओजोन सिटी
टाइटल स्पांसर : प्रशांत एंटरप्राइजेज
इन एसोसिएशन विद : एवीपी इंटरनेशनल स्कूल
पावर्ड बाई : हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, शर्मा ऑर्थोप्लास्टी एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सांगवान सिटी, एकत्व स्मार्ट सिटी, माहेश्वरी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट।
को-स्पांसर : कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, उमंग हॉस्पिटल, थ्री डाॅट्स सेवामार्ग पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, अभिश्री हॉस्पिटल, एलआईसी अलीगढ़ मंडल, रेडिश टेक्नोलाॅजी, सस्मित न्यूरो केयर एंड सुपर स्पेशियलिटी सेंटर, स्टार कोल्हू, कच्ची घानी, डाॅ. आरके गुप्ता।
हाॅस्पिटैलिटी पार्टनर : होटल द राॅयल रेजीडेंसी।
हेल्थ एसोसिएट : वरुण ट्राॅमा एंड बर्न सेंटर प्रा.लि.।
आउटडोर पार्टनर : एमकेजी मीडिया
डिजिटल पार्टनर : डीएनएन ।


Credit By Amar Ujala

Back to top button