खबर शहर , Agra News: कटान रोकने चुनौती बनी गंगा की तेज धारा – INA
कासगंज। कटान की आपदा अभी थमने का नाम नहीं ले रही। पटियाली के नगला खंदारी व नेथरा के बांध में कटान का सिलसिला जारी है। सिंचाई विभाग लगातार दिन रात बांध की मरम्मत का काम कर रहा है, लेकिन गंगा की कटान करती धारा मरम्मत के कार्य को क्षति पहुंचा रही है। इस चुनौती के चलते मरम्मत का कार्य सही तरीके से नहीं हो पा रहा। इसको लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। हालांकि गंगा का जलस्तर कम होने से ग्रामीणों को राहत मिली है। क्योंकि गंगा के पानी का फैलाव रुक गया है।चार दिन पूर्व गंगा की धारा ने पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज इलाके गांव नगला खंदारी नेथरा के बांधों पर तेजी से कटान किया। बांधों में तीन सौ मीटर का कटान हुआ। इससे गंगा का पानी खादर के खेतों की ओर बढ़ गया और खेतों में जलभराव हो गया। ऐसी स्थिति को देखकर प्रभावित इलाकों के ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और जाम लगाया। ग्रामीणों ने पक्के बांध बनाए जाने की मांग रखी। एसडीएम ने ग्रामीणों को फिलहाल बांध की मरम्मत कराने और पक्के बांध का प्रस्ताव भेजने का भरोसा दिया। सिंचाई विभाग लगातार तीन दिन से दिन रात बांधों की मरम्मत करने के कार्य में जुटा हुआ है, लेकिन एक ओर मरम्मत का कार्य चल रहा है वहीं दूसरी ओर गंगा की कटान करती धारा लगातार चुनौती दे रही है। सिंचाई विभाग के अभियंता खूब सिंह के नेतृत्व में एक टीम मुख्य बांध की मरम्मत कर रही है। वहीं दूसरी टीम अभियंता संजय शर्मा के नेतृत्व में गाइड बांध की मरम्मत में जुटी है। मिट्टी डालने और रेत के बैग लगातार डाले जाने का क्रम लगातार जारी है। शुक्रवार को कटान करती धारा बांध की मरम्मत के कार्य में बाधा बनी रही। गंगा की धारा को नियंत्रित करने के लिए पूरे दिन कवायद चली। रात में भी जेनरेटर चलाकर कार्य किए जाने के इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं जिससे गंगा में फिर जलस्तर बढ़े तो दिक्कतें न बढ़ें।