यूपी- UP: पुलिस भर्ती परीक्षा में मां के लिए रो उठा बच्चा, फिर महिला कांस्टेबल ने पिलाया दूध – INA

उत्तर प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक महिला सिपाही की दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, परीक्षा के दौरान एक जो परीक्षा देने आई थी, उसका बच्चा अचानक रोने लगा. बच्चे को काफी देर तक रोत देख महिला सिपाही से रहा नहीं गया और वो उसको अपने साथ ले गई. महिला सिपाही ने बच्चे की देख-रेख मां तरह की. बच्चे को दुलराते हुए महिला ने उसे दूध पिलाया जिसके बाद बच्चा शांत हो गया. वहीं इस मामले का वीडियो पूरे इलाके में वायरल हो रहा है. महिला पुलिसकर्मी की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है. ये मामला आजमगढ़ जिले की बताई जा रही है.

पुलिस के मानवीय चेहरे को जनपद के कई सामाजिक संगठनों ने भी सराहा है. इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एसकेपी इंटर कॉलेज में परीक्षा के निरीक्षण के दौरान दो महिला कांस्टेबल एक मासूम बच्चे को चुप करने के साथ दूध पिला रही थी. इस बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि बच्चे की मां पुलिस परीक्षा देने के लिए आई थी. वो अपने बच्चे को भी साथ लेकर आई थी.

अधिकारियों ने की महिला सिपाही की तारीफ

पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी महिला सिपाही की सराहना की है. बता दें कि काफी देर तक बच्चे को चुप कराने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वो चुप नहीं हो रहा था. जिसके बाद महिला सिपाहियों ने बच्चे को संभाला और मां की तरह उसके व्यवहार करते हुए दूथ पिलाया, एसपी सिटी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मातृत्व का भी फर्ज निभाया है जो की सराहनी है.

महिला सिपाही के काम कर क्या बोले एसपी?

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एसकेपी इंटर कॉलेज में परीक्षा के निरीक्षण के दौरान दो महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया था. जहां एक महिला परीक्षा देने आई थी, उसके साथ एक बच्चा भी था. बच्चे की मां पुलिस परीक्षा देने के लिए आई है और घर से बच्चों के साथ जो परिजन आए थे वह बच्चे को चुप नहीं कर पा रहे थे. इसपर महिला पुलिसकर्मी सुधा सिंह और अनीता मिश्रा ने बच्चे को अपने पास ले गए और दुलार करके उन्हें दूध पिलाया और चुप कराया. घंटो बच्चे की देखभाल की यह घटना मातृत्व के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह मानवता को दर्शाती हैं. एसपी सिटी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों का ये कदम सराहनी है.


Source link

Back to top button