यूपी – Farrukhabad: शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, पांच घटे में दमकल ने पाया काबू – INA
फर्रुखाबाद में एक रेडीमेड की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चंद मिनट में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की करीब सात गाड़ी की मदद पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। तीसरी मंजिल पर बनी गोदाम में ऊनी कपड़े भरे थे। आग से करीब 25 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
शहर के मोहल्ला सुनहरी मस्जिद निवासी मुकुल रस्तोगी की नेहरू रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पिता प्रवीन रस्तोगी के साथ दुकान खोलने पहुंचे। अंदर घुसते ही धुआं दिखाई दिया, तो दूसरी मंजिल को देखा। तीसरी मंजिल पर आग की लपटें देख दंग रह गए। बाथरूम में रखे पानी से 10-15 बाल्टी पानी डाला, मगर आग ने विकराल रूप ले लिया। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। 20 मिनट में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक ने बाहर सीढ़ी लगाकर आग बुझाना शुरू किया। दूसरी दमकल ने अंदर से पाइप डाला।