यूपी – Farrukhabad: शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, पांच घटे में दमकल ने पाया काबू – INA

फर्रुखाबाद में एक रेडीमेड की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चंद मिनट में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की करीब सात गाड़ी की मदद पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। तीसरी मंजिल पर बनी गोदाम में ऊनी कपड़े भरे थे। आग से करीब 25 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

शहर के मोहल्ला सुनहरी मस्जिद निवासी मुकुल रस्तोगी की नेहरू रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पिता प्रवीन रस्तोगी के साथ दुकान खोलने पहुंचे। अंदर घुसते ही धुआं दिखाई दिया, तो दूसरी मंजिल को देखा। तीसरी मंजिल पर आग की लपटें देख दंग रह गए। बाथरूम में रखे पानी से 10-15 बाल्टी पानी डाला, मगर आग ने विकराल रूप ले लिया। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। 20 मिनट में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक ने बाहर सीढ़ी लगाकर आग बुझाना शुरू किया। दूसरी दमकल ने अंदर से पाइप डाला।


कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आधा घंटे में ही दो और दमकल की गाड़ियां आ गईं। पानी खत्म होने पर दो गाड़ियों को पानी भरकर दोबारा मंगवाया गया। पानी भरी सात दमकल से पांच घंटे में आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। मुकुल रस्तोगी ने बताया कि शार्ट सर्किट से घटना हुई है। गोदाम में ऊनी कपड़े भरे थे। करीब 25 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है। आग की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा समेत अन्य पुलिस बल मुस्तैद रहा।


करीब एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध, शाम तक नहीं आई बिजली
आग लगने के बाद दुकानदारों की भीड़ और दमकल की गाड़ियां पहुंचने पर वाहनों को रोकना पड़ा। जाम से बचने के लिए लोग गलियों से होकर निकले। घुमना और चौक पर बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया गया। इससे चौक और घुमना पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। आग बुझने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका। आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। दोपहर दो बजे बड़ी संख्या में व्यापारियों ने एकत्रित होकर कहा कि एक तरफ की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाए। इस पर बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक तरफ की बिजली चालू नहीं की जा सकती। कुछ देर में पूरी तरह आग बुझने पर आपूर्ति शुरू कर देंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button