खबर शहर , Agra: कर्ज से परेशान किसान ने दे दी जान, बैंक का चार लाख रुपये बकाया था…जिम्मेदारियों ने दबा रखा था – INA
आगरा के बरहन क्षेत्र के गांव रूपधनु में किसान का शव घर में ही शनिवार की सुबह फंदे से लटका मिला। परिजन बैंक का करीब 4 लाख रुपये ऋण होने की वजह से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजन के मुताबिक हरिओम (38) शुक्रवार की रात करीब 11 बजे खाना खाकर कुछ देर तक बाहर टहलते रहे। इसके बाद घर आए और कमरे में सोने चले गए। सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले। पत्नी मंजू जगाने गईं तो शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
भतीजे मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि हरिओम ने बैंक से चार वर्ष पूर्व केसीसी कराई थी। जमा नहीं करने पर ब्याज समेत करीब 4 लाख रुपये ऋण हो गया है। जमा करने का दबाव था। इससे वह परेशान थे। दो बच्चे सोमेश (17) और बेटी शिवानी (12) हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। जांच की जा रही है।